वरीय संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश वीरेंदर सिंह ने रविवार की सुबह परिसदन में जिले के न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मुख्य न्यायाधीश ने 10 साल से पुराने जितने मामले हैं उसका जल्द निबटारा करने का निर्देश दिया. साथ ही नये मामलों को लंबित नहीं रखने और जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया. बैठक में प्रधान जिला जज अनंत विजय सिंह, सभी न्यायाधीश, न्यायिक दंडाधिकारी, डालसा के सचिव राजेश कुमार शामिल हुए. मुख्य न्यायाधीश ने किया टीसीसी व डिमना लेक का भ्रमणमुख्य न्यायाधीश वीरेंदर सिंह ने सोनारी स्थित ट्राइबल कल्चरल सेंटर (टीसीसी) का भ्रमण किया. श्री सिंह ने टीसीसी के म्यूजियम को देखा तथा आदिवासी कला-संस्कृति की जानकारी ली. इसके बाद श्री सिंह ने डिमना लेक का भ्रमण किया और बोटिंग भी की. डिमना लेक से श्री सिंह परिसदन लौटे जहां से रांची रवाना हो गये. परिसदन में मुख्य न्यायाधीश को प्रधान जिला जज अनंत विजय सिंह, उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, एसएसपी एवी होमकर, सिटी एसपी कार्तिक एस, एसडीओ प्रेम रंजन, स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ल समेत न्यायिक, पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने विदाई दी. जिला बल के पुलिसकर्मियों द्वारा गार्ड ऑफ आनर देकर विदा किया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
10 साल से पुराने मामलों का जल्द करें निष्पादन( फोटो रिषी की है)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश वीरेंदर सिंह ने रविवार की सुबह परिसदन में जिले के न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मुख्य न्यायाधीश ने 10 साल से पुराने जितने मामले हैं उसका जल्द निबटारा करने का निर्देश दिया. साथ ही नये मामलों को लंबित नहीं रखने और जल्द निष्पादन करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement