आरटीआइ कार्यकर्ता संघ के अध्यक्ष दिनेश महतो ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा(फ्लैगप्रशिक्षु आइएएस डॉ नेहा अरोड़ा की जांच में हुई थी गड़बड़ी की पुष्टिवृक्षारोपण एवं तालाब निर्माण में ये पायी गयी गड़बड़ी -प्राक्कलन 66, 49, 600 रुपये का था, जिसमें से 61, 48,560 रुपये की निकासी की गयी-लाभुक सूची में 111 एकड़ जमीन पर पौधरोपण दिखाया गया है, जबकि वास्तविक जमीन 46.25 एकड़ ही है- 15,880 फलदार पेड़ लगाना था, जबकि जांच में फलदार पेड़ की जगह मात्र एक सागवान का वृक्ष मिला -24 तालाब निर्माण बता कर राशि की निकासी की गयी, जबकि मात्र 12 तालाब का ही निर्माण किया गया -10 हजार वृक्षों को लगाने के बाद उसे बचाये रखने की कोई योजना तैयार नहीं की गयी-जिस स्वयं सेवी संस्था को जिम्मेदारी दी गयी उस संस्था को काम देने का निर्णय किसने लिया यह निर्धारित नहीं है-66 लाख की योजना के लिए एजेंसी चयन प्रक्रिया नहीं अपनायी गयीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपटमदा प्रखंड में आदिवासियों के विकास के लिए फलदार पेड़ लगाने एवं तालाब निर्माण में 60 लाख रुपये के घोटाला के मामले में प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर आरटीआइ कार्यकर्ता ने कार्रवाई की मांग की गयी है. आरटीआइ कार्यकर्ता संघ के अध्यक्ष दिनेश महतो ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि उनकी (दिनेश महतो ने) शिकायत पर प्रशिक्षु आइएएस डा नेहा अरोड़ा ने जांच की थी तथा वृक्षारोपण एवं तालाब निर्माण में गड़बड़ी की पुष्टि भी की थी. बावजूद इसके अब तक दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. उन्होंने प्रधानमंत्री से घोटाला मंे संलिप्त सभी लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
Advertisement
वृक्षारोपण व तालाब निर्माण में 60 लाख का घोटाला (घाटशिला के लिए
आरटीआइ कार्यकर्ता संघ के अध्यक्ष दिनेश महतो ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा(फ्लैगप्रशिक्षु आइएएस डॉ नेहा अरोड़ा की जांच में हुई थी गड़बड़ी की पुष्टिवृक्षारोपण एवं तालाब निर्माण में ये पायी गयी गड़बड़ी -प्राक्कलन 66, 49, 600 रुपये का था, जिसमें से 61, 48,560 रुपये की निकासी की गयी-लाभुक सूची में 111 एकड़ जमीन पर पौधरोपण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement