13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केयू : छात्र संघ चुनाव में बाधक बने पांच कॉलेज

चाईबासा: कोल्हान विश्वविद्यालय का छात्र संघ चुनाव पांच कॉलेजों की लापरवाही के कारण अधर में लटका हुआ है. इन कॉलेजों ने विश्वविद्यालय को विद्यार्थियों की (मतदाता) सूची अब तक जमा नहीं करायी है. छात्र संघ चुनाव को लेकर आदेश जारी किये जाने के बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सभी कॉलेजों को 15 जनवरी तक विद्यार्थियों की […]

चाईबासा: कोल्हान विश्वविद्यालय का छात्र संघ चुनाव पांच कॉलेजों की लापरवाही के कारण अधर में लटका हुआ है. इन कॉलेजों ने विश्वविद्यालय को विद्यार्थियों की (मतदाता) सूची अब तक जमा नहीं करायी है.
छात्र संघ चुनाव को लेकर आदेश जारी किये जाने के बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सभी कॉलेजों को 15 जनवरी तक विद्यार्थियों की मतदाता सूची (हार्ड एवं सॉप्ट) जमा कराने को कहा था. लेकिन जीएस जैन कॉमर्स कॉलेज, चाईबासा, जेएलएन कॉलेज, चक्रधरपुर, टाटा कॉलेज चाईबासा, वीमेंस कॉलेज एवं वर्कर्स कॉलेज जमशेदपुर ने अब तक मतदाता सूची नहीं जमा की है. इससे विवि छात्र संघ चुनाव की घोषणा नहीं कर पा रहा. 11 फरवरी तक का समय. इन पांच कॉलेजों को विद्यार्थियों की मतदाता सूची 11 फरवरी तक जमा करने का दोबारा समय दिया गया है.
शनिवार को डीएसडब्लू पद्मजा सेन ने पांचों कॉलेजों आदेश जारी कर चेतावनी दी है कि अगर इस आदेश की अवहेलना की गयी तो कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी.
‘‘छात्र संघ चुनाव के लिएसभी कॉलेजों को 15 जनवरी तक विद्यार्थियों की सूची जमा करने को कहा गया था. लेकिन पांच कॉलेज ने इसे गंभीर नहीं लिया. जिसकी वजह से छात्र संघ के चुनाव की घोषणा को लेकर विलंब हो रहा है. शनिवार को पुन: एक आदेश जारी कर 11 फरवरी तक इन कॉलेजों को सूची जमा करने को कहा गया है.
पद्मजा सेन, संकायाध्यक्ष, छात्र कल्याण, केयू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें