संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर स्कूल ऑफ आर्ट की ओर से शनिवार को कला और परिचय प्रदर्शनी की शुरुआत हुई. इसका उद्घाटन अनिता कनागत ने दीप प्रज्वलित कर और कैनवास पर खिलते कमल की तसवीर बना कर किया. उन्होंने कलाकारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कला को जीवंत रखने के लिए निरंतर उसके साथ जुड़े रहना पड़ता है. धैर्य, एकाग्रता और परिश्रम से ही कला में निखार आती है. मुख्य अतिथि का स्वागत जेनी शाह ने स्मृति चिन्ह एवं गुलदस्ता देकर किया. इसके बाद अतिथि श्रीमती कनागत ने सभी कलाकारों की पेंटिंग, मूर्तिकला, मीयूरल आर्ट का जायजा लिया. नौ जनवरी तक होनेवाले इस प्रदर्शनी में 26 कलाकारों की पेंटिंग प्रदर्शित की गयी है. ————–इन कलाकारों की कला हुई प्रदर्शित कलाकारपेंटिंगकृष्णा महतो- लॉर्ड कृष्णा पब्लिक विश्वास- कला( वाल म्यूरल) जेबा बख्तीयार-ब्यूटी ऑफ कश्मीर अमित कुमार ओझा- वींग ऑफ डिजायर राम- मदर( मदर टेरेसा)अमित कुमार चौरसिया- घाट ऑफ बनाशबबीता शर्मा- ट्राइबल गर्लनिखिल- नाचता मौर जासमिन- प्लासीडअंजु- राधाकृष्णरवि- लैंडस्केपपूजा- जॉयफूल गणेशा रूबी मंडल- बुद्धावीनित- अफ्रीकन लाइफअर्चना- वेबलेट नम्रता- मेलोडियसमनीषा- ओडि़सा पट चित्रसंगीता महतो- ओल्ड पान वाला पूर्णिमा- ब्यूटी ऑफ नेचरअनुज कुमार मल्लिक- डिवोसनलवली- ब्रिहनी गंगा राम- रसटीकआकाश- जॉय ऑफ राइडिंगअमित लाल- फ्रीडॉम
BREAKING NEWS
Advertisement
धैर्य, एकाग्रता व मेहनत से कला निखरती है (हैरी 35)
संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर स्कूल ऑफ आर्ट की ओर से शनिवार को कला और परिचय प्रदर्शनी की शुरुआत हुई. इसका उद्घाटन अनिता कनागत ने दीप प्रज्वलित कर और कैनवास पर खिलते कमल की तसवीर बना कर किया. उन्होंने कलाकारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कला को जीवंत रखने के लिए निरंतर उसके साथ जुड़े रहना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement