17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआइआरडी में गीता प्रवचन का चौथा दिन

मृत्यु से डरें नहीं, उसे जानें : भूमानंद(फोटो ऋषि की होगी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर आप पहले भी थे और आगे भी रहेंगे. यह बात स्वामी भूमानंद तीर्थ ने सीआइआरडी में चल रहे जमशेदपुर ज्ञान यज्ञ के तहत कही. इसे स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि शरीर पंचभूतों से निर्मित है. ये पांचों जड़ हैं. जिनके […]

मृत्यु से डरें नहीं, उसे जानें : भूमानंद(फोटो ऋषि की होगी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर आप पहले भी थे और आगे भी रहेंगे. यह बात स्वामी भूमानंद तीर्थ ने सीआइआरडी में चल रहे जमशेदपुर ज्ञान यज्ञ के तहत कही. इसे स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि शरीर पंचभूतों से निर्मित है. ये पांचों जड़ हैं. जिनके साथ आप वर्षों तक प्रेम से रहते हैं, उन्हें आप देख नहीं पाते. उसके शरीर मात्र को देख पाते हैं. हमें उस उपस्थिति को देखने की कोशिश करनी चाहिए. आप आज यहां बैठे हैं, इसका अर्थ है कि इससे पहले भी आप कहीं थे. कहने का मतलब कि किसी की मौत नहीं होती. शरीर मात्र की मृत्यु होती है. इसलिए बुद्धिमान मृत्यु से नहीं डरते. मृत्यु को अच्छी तरह समझें और उसे स्वीकार करें. उन्होंने कहा कि एक ओर आपकी इंद्रियां हैं तो दूसरी ओर विषयों से भरा संसार. इंद्रियों के विषयों के संपर्क में आने से क्रियाकलाप चलते हैं. हर समय जीवन क्रियाकलाप ही है. इससे पहले सुबह सत्संग में मां गुरुप्रिया ने साधकों को अवगुणों को हटाने के लिए भगवान से प्रार्थना करने की सलाह दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें