फोटो है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एक्सएलआरआइ में शुक्रवार को तीन दिवसीय कल्चरल, स्पोर्ट्स और एकेडमिक फेस्ट एक्सेलेरेट की शुरुआत हुई. संस्थान की ओर से संचालित एक साल के एमबीए (पीजीडीएम प्रोग्राम ) के स्टूडेंट्स की ओर से पहली बार इसका आयोजन किया जा रहा है. इसमें एक्सएलआरआइ सहित 27 बी स्कूलों के स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं. इसके उद्घाटन मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में चार्ल्स ब्रोमियो उपस्थित थे. मुख्य अतिथि ने कहा कि सफल होने के लिए आत्म विश्वास का होना जरूरी है. कई बार हो सकता है कि आपको सफलता जल्दी न मिले, लेकिन इसका यह अर्थ नहीं कि आप हार जाओ. सफल होने पर अपने अचीवमेंट पर जरूर प्राउड करें. केस स्टडी में एक्सएलआरआइ उपविजेता पहले दिन केस स्टडी कंपीटीशन, रॉलीवॉल, चेस, कैरम, बैडमिंटन, पुल और टेबल टेनिस की प्रतियोगिता हुई. केस स्टडी में आइआइएम सी की टीम विजेता और एक्सएलआरआइ की टीम उप विजेता रही. विजेता टीम को 50,000 रुपये जबकि उपविजेता को 30,000 रुपये दिये गये. केस स्टडी के फाइनल में स्टूडेंट्स को इनफोसिस से संबंधित केस स्टडी दिया गया था. इसके अलावा वॉलीबॉल में ग्रेट लेक्स चेन्नई की टीम विजेता जबकि एसपी जैन कॉलेज मुंबई की टीम उपविजेता रही. सभी विजेता टीम को अंतिम दिन यानी 8 फरवरी को पुरस्कृत किया जायेगा. शनिवार को संस्थान में अंडर ग्राउंड अथॉरिटी की ओर से रॉक बैंक का परफॉमेंस होगा. जिसमें एक्सएलआरआइ के अलावा अन्य बी स्कूलों की टीम झूमेंगे. मौके पर फैशन शो का भी आयोजन होगा जिसमें भावी मैनेजर रैंप वॉक करेंगे.
Advertisement
एक्सएलआरआइ में एक्सेलेरेट 2015 की हुई शुरुआत
फोटो है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एक्सएलआरआइ में शुक्रवार को तीन दिवसीय कल्चरल, स्पोर्ट्स और एकेडमिक फेस्ट एक्सेलेरेट की शुरुआत हुई. संस्थान की ओर से संचालित एक साल के एमबीए (पीजीडीएम प्रोग्राम ) के स्टूडेंट्स की ओर से पहली बार इसका आयोजन किया जा रहा है. इसमें एक्सएलआरआइ सहित 27 बी स्कूलों के स्टूडेंट्स शामिल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement