– चर्म रोग वार्ड में 20 बेड लगाने की हुई थी घोषणा संवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल का चर्म रोग वार्ड अब भी 10 बेड का इंतजार कर रहा है. बेड की कमी से मरीजों को परेशानी होती है. अब तक वार्ड में ऑपरेशन भी शुरू नहीं किया गया है. एमजीएम अस्पताल में चर्म रोग के मरीजों के लिए वार्ड बनाया गया था. जिसे फैमिली प्लानिंग बिल्डिंग में शिफ्ट करने की प्रक्रिया पूरी कर दी गयी है. इस वार्ड में कुल 20 बेड लगाने की बात थी. लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी अब तक 10 बेड ही लगाया गया है. चर्म रोग विभाग के डॉ पीके बारला ने बताया कि एमसीआइ के अनुसार इसे बनाया गया है. एमजीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ चौधरी ने बताया कि चर्म रोग विभाग में बेड को बढ़ाने की प्रक्रिया बहुत जल्द पूरी की जायेगी. आवंटन आने के साथ ही चर्म रोग विभाग में ऑपरेशन थियेटर भी खोला जायेगा. विभाग की ओर से फंड मिलने के बाद कई ऐसे कार्य पूरे किये जायेंगे जो पूर्व से योजना में शामिल हैं.
Advertisement
चर्म रोग विभाग : 10 बेड का हो रहा इंतजार (संपादित)
– चर्म रोग वार्ड में 20 बेड लगाने की हुई थी घोषणा संवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल का चर्म रोग वार्ड अब भी 10 बेड का इंतजार कर रहा है. बेड की कमी से मरीजों को परेशानी होती है. अब तक वार्ड में ऑपरेशन भी शुरू नहीं किया गया है. एमजीएम अस्पताल में चर्म रोग के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement