नोवामुंडी आदर्श आदिवासी लेबर को-ऑपरेटिव सोसाइटी के सचिव पर लगा आरोप फोटो4 नोवा 4 – थाना परिसर में जमे मजदूर.4 नोवा 5 – मजदूरों का फर्जी पीएफ नंबर जो मजदूरों को दिया गया.प्रतिनिधि, नोवामुंडीनोवामुंडी आदर्श आदिवासी लेबर को-ऑपरेटिव सोसाइटी की नोवामुंडी माइंस क्षेत्र में कार्यरत ठेका मजदूर हड़ताल पर चले गये. मजदूरों ने उनके पीएफ मद की लाखों रुपये की राशि के गोलमाल का आरोप सोसाइटी के सेक्रेटरी गोपाल बेहरा पर लगाया है. मजदूरों के हड़ताल पर जाने के कारण पार्को, नर्सरी क्षेत्र में कार्य बुधवार को बाधित रहा. मजदूरों का आरोप है कि एक दशक से उनके पीएफ का पैसा पीएफ एकाउंट में जमा नहीं हो रहा है. मजदूरों को जो पीएफ का नंबर दिया गया वह भी ऑनलाइन जांच में फर्जी निकला. मजदूरों का आरोप है कि पीएफ मद में 80 लाख रुपये से अधिक राशि का घोटाला किया गया है. इससे पूर्व इस सोसाइटी को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया था लेकिन फिर उसी को काम दे दिया गया. इधर सोसाइटी के सेक्रेटरी गोपाल बेहरा ने मजदूरों की पीएफ राशि जमा करने का दावा किया. पीएफ को लेकर विरोध जता रहे मजदूरों पर सेक्रेटरी ने रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. इसके बाद मामला बुधवार को नोवामुंडी थाना पहुंचा. सूचना मिलते ही हड़ताली मजदूर भी थाना पहुंच गये. नोवामुंडी पुलिस दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले को सुलझाने में जुटी है. इधर हड़ताली मजदूर अपनी मांगों पर अड़े हैं. थाना में शिकायत लेकर पहुंचने वाले मजदूरों में गोपाल लोहरा, शंकर मुंडा, चितरंजन तांती, सुकराम जेराई, खगेश्वर महाकुड़, बादल पूर्ति, राजू लोहार, बुधराम जुनू, शंभु आदि शामिल थे.
Advertisement
पीएफ के 80 लाख का गोलमाल, काम रोका
नोवामुंडी आदर्श आदिवासी लेबर को-ऑपरेटिव सोसाइटी के सचिव पर लगा आरोप फोटो4 नोवा 4 – थाना परिसर में जमे मजदूर.4 नोवा 5 – मजदूरों का फर्जी पीएफ नंबर जो मजदूरों को दिया गया.प्रतिनिधि, नोवामुंडीनोवामुंडी आदर्श आदिवासी लेबर को-ऑपरेटिव सोसाइटी की नोवामुंडी माइंस क्षेत्र में कार्यरत ठेका मजदूर हड़ताल पर चले गये. मजदूरों ने उनके पीएफ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement