जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन में संविधान संशोधन को लेकर तलवारें खिंचती नजर आ रही हैं. सीट बनाने का विरोध शुरू हो चुका है. पीएन सिंह खेमा से लेकर रघुनाथ पांडेय का खेमा भी विरोध शुरू कर चुका है.
इससे लगता है कि इस बार भी सीट बनाने को लेकर विवाद बढ़ सकता है. इससे एक बार फिर संविधान संशोधन का मसौदा लटकने की आशंका है. संविधान संशोधन के लटकने के कई ऐसे कारण उत्पन्न हो चुके हैं. चूंकि, इस बार हर पक्ष चुनाव जल्दी चाहता है, जिसको लेकर एक साल बीतने के बाद संविधान संशोधन होने में देर होने की संभावना है.