जमशेदपुर: रेलवे ने वेटिंग लिस्ट के यात्रियों पर ट्रेन में चढ़ने पर रोक लगाने के साथ-साथ अब बोर्डिंग रिजर्वेशन पर भी रोक लगा दी है. एक अगस्त से यह नियम प्रभावी हो जायेगा. यात्रियों को जब टिकट संबंधित स्टेशन की नहीं मिलती थी तो पहले स्टेशन की टिकट लेकर जिस स्टेशन से चढ़ना होता था, वहां का बोर्डिग करा लेते थे.
रेलवे के नये आदेश के बाद अब ट्रेनों में यात्र के दौरान कंफर्म टिकट पाना थोड़ा और मुश्किल हो जायेगा. दलालों पर रोक लगाने की रेलवे की इस कोशिश के चक्कर में आम आदमी को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
रेलवे सूत्रों के अनुसार बोर्डिंग रिजर्वेशन से संबंधित टिकट एक अगस्त से जारी नहीं किये जायेंगे. यात्रियों को यात्र शुरू करने वाले स्टेशन से ही रिजर्वेशन का टिकट मान्य होगा. रेलवे के इस नये फरमान से यात्रियों को दिक्कतें उठानी होंगी. भीड़ भाड़ वाले दिनों में बोर्डिंग टिकट के सहारे लोगों की यात्र आरामदायक हो जाती थी. परंतु अब उन्हें इसका फायदा नहीं मिलेगा.