वरीय संवाददाता: जमशेदपुरहजरत हकीम अब्दुल वाहिद शाह( र. अ.) के 63 वें सलाना उर्स एवं जश्न ए ग्याहरवीं शरीफ पूरी अकीदत एवं एहतेराम के साथ जुगसलाई गद्दी मोहल्ला में मनाया गया. रविवार की देर रात उलेमा ए कराम की तकरीर हुई. सोमवार की सुबह दस बजे अंजुमन गौसिया गद्दी की ओर से धूमधाम से चादर गश्त हुई जो जुगसलाई के पुरानी बस्ती रोड, गौरी शंकर रोड, चौक बाजार, गद्दी मोहल्ला गश्त करते हुए दरगाह शरीफ पहुंचा और चादर पोशी की गयी. सलातो सलाम का नजराना पेश की गयी और सामूहिक दुआ की गयी. दोपहर बाद से लंगर ए आम हुआ जो शाम तक चला. रात में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें डीएसपी( विधि व्यवस्था) वीएन सिंह, डीएसपी( मुख्यालय 1) वीरेंद्र यादव, डीएसपी(मुख्यालय 2) जगदीश प्रसाद, जुगसलाई थाना प्रभारी अशोक कुमार गिरि, दीपक भालोटिया, शिव कुमार शर्मा, सुबेद अहमद, हाजी जफर शामिल हुए. सम्मान समारोह का संचालन अब्बास अंसारी और अध्यक्षता कमेटी अध्यक्ष अब्दुल अजीज गद्दी ने की. रात में कव्वाली का शानदार मुकाबला मुंबई की नाजां कव्वाल एंड पार्टी तथा उत्तर प्रदेश (फैजाबाद ) की नासिर आजाद कव्वाल पार्टी के बीच शानदार मुकाबला हुआ जो देर रात तक चला.
BREAKING NEWS
Advertisement
हजरत हकीम अब्दुल वाहिद का उर्स संपन्न, हुई चादर पोशी(फोटो हैरी व सम्मान समारोह का जमशेदपुर मंे है)
वरीय संवाददाता: जमशेदपुरहजरत हकीम अब्दुल वाहिद शाह( र. अ.) के 63 वें सलाना उर्स एवं जश्न ए ग्याहरवीं शरीफ पूरी अकीदत एवं एहतेराम के साथ जुगसलाई गद्दी मोहल्ला में मनाया गया. रविवार की देर रात उलेमा ए कराम की तकरीर हुई. सोमवार की सुबह दस बजे अंजुमन गौसिया गद्दी की ओर से धूमधाम से चादर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement