Advertisement
हेलमेट नहीं पहने तो खैर नहीं, घर पहुंचेगा नोटिस
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की तैयारी पूरी जमशेदपुर : शहर में बिना हेलमेट पहने और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की खैर नहीं. पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे से गाड़ी नंबर के आधार पर नाम-पता लेकर चालकों को नोटिस भेजा जायेगा. उसके आधार पर जुर्माना-मुकदमा की कार्रवाई होगी. इसके […]
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की तैयारी पूरी
जमशेदपुर : शहर में बिना हेलमेट पहने और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की खैर नहीं. पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे से गाड़ी नंबर के आधार पर नाम-पता लेकर चालकों को नोटिस भेजा जायेगा. उसके आधार पर जुर्माना-मुकदमा की कार्रवाई होगी.
इसके लिए शनिवार को पूर्वी सिंहभूम एनआइसी की ओर से ट्रैफिक पुलिस को नेशनल एवं स्टेट मोटर व्हीकल रजिस्टर का यूजर आइडी एवं पासवर्ड उपलब्ध करा दिया गया. साकची एवं बिष्टुपुर के विभिन्न गोलचक्करों में लगे सीसीटीवी कैमरे से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों का गाड़ी नंबर ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल रूम में दर्ज होगा. अब गाड़ी का नंबर कंप्यूटर में डालते ही गाड़ी मालिक का नाम-पता प्राप्त हो जायेगा. साथ ही गाड़ी का इंश्योरेंस, टैक्स की स्थिति का पता चल जायेगा. इसके पहले नेशनल एवं स्टेट मोटर व्हीकल रजिस्टर का यूजर आइडी-पासवर्ड नहीं होने के कारण पुलिस को दिक्कत हो रही थी.
इस वर्ष 70 लाख जुर्माना दे चुके हैं शहरवासी
जमशेदपुर. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर जुर्माना देने में शहर के लोग पूरे राज्य में अव्वल हैं. शहर के लोग हर वर्ष 80 लाख रुपये से ज्यादा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने में जुर्माना देते हैं. वित्तीय वर्ष 2013-14 में जमशेदपुर के लोगों ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर 83 लाख से ज्यादा जुर्माना दिया था. वित्तीय वर्ष 2014-15 में दिसंबर माह तक 70 लाख रुपये जुर्माना वसूली हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement