Advertisement
वार्ता निर्णायक दौर में
1 अप्रैल 2014 से लंबित है कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन जमशेदपुर : टाटा हिताची कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन निर्णायक दौर में है जिसमें कुछ बिंदुओं पर अंतिम सहमति होनी बाकी है. टाटा हिताची प्रबंधन व टेल्कॉन यूनियन की बैठक सोमवार को होने की उम्मीद है. सोमवार की बैठक के बाद तसवीर और साफ हो जायेगी. […]
1 अप्रैल 2014 से लंबित है कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन
जमशेदपुर : टाटा हिताची कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन निर्णायक दौर में है जिसमें कुछ बिंदुओं पर अंतिम सहमति होनी बाकी है. टाटा हिताची प्रबंधन व टेल्कॉन यूनियन की बैठक सोमवार को होने की उम्मीद है. सोमवार की बैठक के बाद तसवीर और साफ हो जायेगी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रेड रिवीजन समझौते पर कंपनी के प्रबंध निदेशक राणावीर सिन्हा की टीम व यूनियन अध्यक्ष रामचंद्र की टीम के बीच कई दौर की वार्ता हो चुकी है.
वार्ता में बेसिक में बढ़ोत्तरी, डीए मजर्र, ग्रेड की अवधि जैसे बिंदुओं पर चर्चा की गयी. ग्रेड की अवधि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी चार वर्ष की होगी इस पर दोनों पक्षों में लगभग सहमति बन चुकी है. प्रबंध निदेशक के साथ सोमवार की वार्ता सकारात्मक रही तो समझौता पर हस्ताक्षर जल्द हो जायेगा. कर्मचारियों में ग्रेड रिवीजन को लेकर उत्सुकता बनी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement