किडनी केयर सेंटर के एक वर्ष पूरा होने पर जांच शिविर का आयोजन-शहर में 10 प्रतिशत लोग ही करा पाते है डायलिसिस शहर में 1996 में शुरू हुई थी डायलिसिस की सुविधा – उस समय हर माह लगभग 150 मरीजों का होता था डायलिसिस- अभी शहर में आठ जगहों पर होता है डायलिसिस – हर माह लगभग 2500 मरीजों का होता है डायलिसिससंवाददाता, जमशेदपुर साकची सागर होटल के पास स्थित किडनी केयर सेंटर में रविवार को किडनी डायलिसिस करा रहे मरीजों के लिए जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस सेंटर के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर आयोजित शिविर में लगभग 70 वैसे मरीजों की जांच की गयी जो पहले से डायलिसिस करा रहे हंै. डॉक्टर एस के पांडा ने बताया कि इस सेंटर में कम पैसे में अत्याधुनिक सुविधा दी जाती है. उन्होंने बताया कि इस शिविर का मकसद है डायलिसिस कराने वाले मरीजों को जानकारी उपलब्ध कराना. जैसे कैसे रहना है. क्या खाना है और डॉक्टरों के अनुसार कैसे दवा का सेवन करना है आदि. इसके साथ ही उन लोगों का जांच कर बताया गया कि वे ठीक हैं या उनमें कुछ कमी है. कमी है तो उसे कैसे दूर किया जा सकता है इसकी जानकारी दी गयी. कैसे होती है किडनी खराबडॉक्टर एस के पांडा ने बताया कि अधिकतर लोगों को सुगर, ब्लड प्रेशर की बीमारी से किडनी खराब होने का डर रहता है. इसके साथ ही इन्फेक्शन, किडनी में पथरी या कुछ ऐसे पेन किलर भी हंै जिसको खाने से भी किडनी खराब होता है.
BREAKING NEWS
Advertisement
डायलिसिस मरीजों को दी गयी जरूरी जानकारी (हैरी-4)
किडनी केयर सेंटर के एक वर्ष पूरा होने पर जांच शिविर का आयोजन-शहर में 10 प्रतिशत लोग ही करा पाते है डायलिसिस शहर में 1996 में शुरू हुई थी डायलिसिस की सुविधा – उस समय हर माह लगभग 150 मरीजों का होता था डायलिसिस- अभी शहर में आठ जगहों पर होता है डायलिसिस – हर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement