17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूनियन नेता भी रिटायरमेंट की सोचें

जमशेदपुर: सरकार व कॉरपोरेट हाउस मिलकर विकास का मार्ग तलाशें तो विकास की गति तेज हो सकती है. झारखंड में नयी सरकार को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए. राकेश्वर पांडेय की अध्यक्षता वाली ज्वाइंट एक्शन कमेटी के द्वारा एसएनटीआइ सभागार में आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन […]

जमशेदपुर: सरकार व कॉरपोरेट हाउस मिलकर विकास का मार्ग तलाशें तो विकास की गति तेज हो सकती है. झारखंड में नयी सरकार को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए. राकेश्वर पांडेय की अध्यक्षता वाली ज्वाइंट एक्शन कमेटी के द्वारा एसएनटीआइ सभागार में आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने उक्त बातें कहीं. श्री नरेंद्रन ने कहा कि झारखंड जमीन के अंदर अमीर व बाहर गरीब है.

इसके पीछे के जो कारण हैं उसको तलाश कर आगे बढ़ने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि टाटा ने व्यवसाय से अलग सामाजिक दायित्वों का निर्वाह करते हुए शहर बसाया पर प्रतियोगिता के इस दौर में टाटा स्टील सफल रहेगी तभी शहर में निवेश करेगी.

उन्होंने कहा कि कई शहरों के उदाहरण हैं जो कंपनी बसने के साथ बसे पर कंपनी की हालत खराब होने के बाद शहर की स्थिति खराब हो गयी. उन्होंने कहा कि प्रबंधन शेयर होल्डरों के प्रति जिम्मेवार है वैसे ही यूनियन भी अपने सदस्य मजदूरों के प्रति जिम्मेवार है पर कॉमन प्वाइंट पर एक राय होनी चाहिए. साथ ही व्यवसाय का केंद्र समाज होना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें