इसके पीछे के जो कारण हैं उसको तलाश कर आगे बढ़ने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि टाटा ने व्यवसाय से अलग सामाजिक दायित्वों का निर्वाह करते हुए शहर बसाया पर प्रतियोगिता के इस दौर में टाटा स्टील सफल रहेगी तभी शहर में निवेश करेगी.
उन्होंने कहा कि कई शहरों के उदाहरण हैं जो कंपनी बसने के साथ बसे पर कंपनी की हालत खराब होने के बाद शहर की स्थिति खराब हो गयी. उन्होंने कहा कि प्रबंधन शेयर होल्डरों के प्रति जिम्मेवार है वैसे ही यूनियन भी अपने सदस्य मजदूरों के प्रति जिम्मेवार है पर कॉमन प्वाइंट पर एक राय होनी चाहिए. साथ ही व्यवसाय का केंद्र समाज होना चाहिए.