12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी समन्वय मजबूत बनाने पर बल

जमशेदपुर: टाटा स्टील कंपनी के एचआरएम के अधिकारियों और यूनियन के ऑफिस बियररों की मीटिंग में कंपनी और टाटा वर्कर्स यूनियन के बीच आपसी समन्वय मजबूत बनाने पर जोर दिया गया. मीटिंग में एचआरएम के पदाधिकारी संदीप धीर, नीना बहादुर और विनिता कुमारी समेत कई अन्य लोग मौजूद थे. बताया गया कि एचआरएम के साथ […]

जमशेदपुर: टाटा स्टील कंपनी के एचआरएम के अधिकारियों और यूनियन के ऑफिस बियररों की मीटिंग में कंपनी और टाटा वर्कर्स यूनियन के बीच आपसी समन्वय मजबूत बनाने पर जोर दिया गया. मीटिंग में एचआरएम के पदाधिकारी संदीप धीर, नीना बहादुर और विनिता कुमारी समेत कई अन्य लोग मौजूद थे. बताया गया कि एचआरएम के साथ यूनियन के बेहतर संबंध रहे है. इस कारण सौ से अधिक साल से यूनियन और मैनेजमेंट के बीच के संबंध मधुर रहे.

इस मधुरता को बरकरार रखने का संकल्प लिया गया. इस दौरान यूनियन की ओर से भी कई सुझाव दिये गये और खास तौर पर लगातार हो रहे एकतरफा फैसले पर भी कड़ी आपत्ति जतायी गयी और बताया गया कि इस तरह के फैसले निश्चित तौर पर मैनेजमेंट और यूनियन के आपसी संबंधों को कमजोर करता है. इस मीटिंग में यूनियन की ओर से डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नु, कोषाध्यक्ष आर रवि प्रसाद, उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय, सुबोध श्रीवास्तव, सहायक सचिव भगवान सिंह, सतीश सिंह, आरके सिंह मौजूद थे.

महामंत्री बीके डिंडा, उपाध्यक्ष शिवेश वर्मा और उपाध्यक्ष शहनवाज आलम निजी कारणों से मीटिंग में शामिल नहीं हो पाये. वार्षिक बिजनेस प्लान बनाने की तैयारी.टाटा स्टील अपना आने वाले वित्तीय वर्ष के लिए वार्षिक बिजनेस प्लान बना रहा है. इसमें भी यूनियन के साथ समन्वय की कोशिश की जा रही है. यूनियन से फीड बैक लिया जा रहा है ताकि बेहतर तरीके से वार्षिक बिजनेस प्लान बनाया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें