29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश मिस्टर व आद्या मिस कारमेल (फोटो : ऋषि.)

कारमेल जूनियर कॉलेज में 12वीं के छात्र-छात्राओं की विदाईलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सोनारी स्थित कारमेल जूनियर कॉलेज में शुक्रवार की शाम 12वीं के छात्रों को विदाई दी गयी. समारोह में नीतीश कनल को मिस्टर और आद्या वैद्य को मिस कारमेल जूनियर कॉलेज का खिताब दिया गया. साझा किये खट्टे मीठे अनुभव बर्नाड जेक्सन को वेल […]

कारमेल जूनियर कॉलेज में 12वीं के छात्र-छात्राओं की विदाईलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सोनारी स्थित कारमेल जूनियर कॉलेज में शुक्रवार की शाम 12वीं के छात्रों को विदाई दी गयी. समारोह में नीतीश कनल को मिस्टर और आद्या वैद्य को मिस कारमेल जूनियर कॉलेज का खिताब दिया गया. साझा किये खट्टे मीठे अनुभव बर्नाड जेक्सन को वेल बिहेव, सांभवी रमन को मोस्ट क्रिएटिव व डिजाइनर तथा विश्वरूप बर्मन को मैथमेटिशियन अवॉर्ड दिया गया. बेस्ट स्पोर्ट्स पर्सन कौस्तूब सामंता व सोशली एक्टिव अवॉर्ड प्रियांजलि पारीख को मिला. इस दौरान करीब 24 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. मौके पर जूनियर स्टूडेंट्स ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. 12वीं के छात्रों ने स्कूल से जुड़े खट्टे-मीठे अनुभव बांटे. इससे पहले अतिथि किशन पारीख व उनकी पत्नी व एस सन्याल ने समारोह की विधिवत शुरुआत की. अतिथियों व स्कूल की प्राचार्य सिस्टर सिल्वी ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. समारोह में स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिका व शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें