जमशेदपुर: जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि घाटशिला में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का ठहराव की वर्षो पुरानी मांग जल्दी पूरी की जायेगी. इसके लिए उन्होंने रेल जीएम और रेल मंत्री से मिलकर बातचीत की है. उन्हें जल्द इसकी घोषणा किये जाने का आश्वासन मिला है. वे गुरुवार को टाटा-वैयप्पनाहली (बेंगलुरु) साप्ताहिक एक्सप्रेस के उदघाटन के बाद बोल रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि टाटा से हैदराबाद ट्रेन के लिए पूर्व रेलमंत्री सदानंद गौड़ा से तीन-चार बार मिले.
आज टाटा-वैयप्पनाहली एक्सप्रेस की शुरुआत हुई. अब टाटा से भागलपुर, टाटा से दरभंगा, टाटा से जयपुर, टाटा छपरा एक्सप्रेस और साउथ बिहार दानापुर एक्सप्रेस को बक्सर तक एक्सटेंशन आदि का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है. इसके अलावा टाटा होकर चलने वाली दो दूरंतो एक्सप्रेस में टाटा से बोर्डिग की अनुमति देने और टाटा-यशवंतपुर का सप्ताह में तीन फेरा करने की मांग की गयी है. चांडिल-पटमदा-बांदोवान-झाड़ग्राम के बीच नयी रेल लाइन के लिए सर्वे शुरू करने की मांग की गयी है.
इस मौके पर भाजपा विधायक सरयू राय ने कहा कि रेलवे देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. उन्होंने बिहार, यूपी व उत्तराखंड जाने के लिए नयी ट्रेन चलाने की मांग की. उन्होंने ट्रेन में गंदगी व पुराने चादर से यात्रियों को हो रही परेशानियों पर रेल प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया. भाजपा विधायक मेनका सरदार ने कहा कि सांसद के अथक प्रयास से टाटा से बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस का शुभारंभ हो पाया है.