सहायक श्रमायुक्त के बुलावे पर सेल यूनियन नेता चाईबासा रवाना डिफिकल्ट एरिया अलाउंस नहीं काटने का आश्वासन मिला तो नहीं जायेंगे हड़ताल पर संवाददाता, किरीबुरूआरएमडी के तमाम नौ खदानों में सक्रिय 40 मजदूर संगठनों द्वारा गठित ज्वाइंट एक्शन कमेटी द्वारा आहूत दो फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल के मद्देनजर सहायक श्रमायुक्त के बुलावे पर सेल प्रबंधन एवं मजदूर संगठनों के प्रतिनिधिमंडल चाईबासा गये. 30 जनवरी को बोलानी, काल्टा, बरसुवा खदान के मजदूर नेता राउरकेला में आरएलसी के बुलावे पर प्रबंधन से वार्ता के लिए राउरकेला जायेंगे. वार्ता में जाने से पूर्व मजदूरों ने बैठक कर यह तय किया कि अगर प्रबंधन डिफिकल्ट एरिया अलाउंस को नहीं काटने का लिखित आश्वासन देती है तो हम हड़ताल पर नहीं जायेंगे. सहायक श्रमायुक्त के प्रयास की मजदूर संगठनों ने सराहना की एवं कहा कि बंदी खदान व मजदूर दोनों के लिए ठीक नहीं है. लेकिन प्रबंधन हमारी मांगें मानने को तैयार नहीं है. मजदूरों ने कहा कि प्रबंधन ने डिफिकल्ट एरिया अलाउंस देकर गलती नहीं की है. अर्थात जिस कर्मचारी का बेसिक 31.12.2011 को 16 हजार था तो उसे बेसिक का 10 फीसदी 1600 रुपये एवं जब 21.01.2012 को बेसिक 30 हजार हुआ तो बेसिक का 10 फीसदी यानी तीन हजार रुपये डिफिकल्ट एरिया अलाउंस मिला. इसमें प्रबंधन ने क्या गलती की है जो अब पैसा काट रही है. प्रबंधन से वार्ता ज्वाइंट एक्शन कमेटी ही करेगी. आज की बैठक में गुवा, चिरिया, किरीबुरू व मेघाहातुबुरू के मजदूर चाईबासा गये थे.
Advertisement
अनिश्चितकालीन हड़ताल टालने के प्रयास तेज
सहायक श्रमायुक्त के बुलावे पर सेल यूनियन नेता चाईबासा रवाना डिफिकल्ट एरिया अलाउंस नहीं काटने का आश्वासन मिला तो नहीं जायेंगे हड़ताल पर संवाददाता, किरीबुरूआरएमडी के तमाम नौ खदानों में सक्रिय 40 मजदूर संगठनों द्वारा गठित ज्वाइंट एक्शन कमेटी द्वारा आहूत दो फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल के मद्देनजर सहायक श्रमायुक्त के बुलावे पर सेल प्रबंधन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement