घटना 26 जनवरी अपराह्न् तीन बजे की है. रेहाना परवीन के पिता शेख बादल (धातकीडीह, जमशेदपुर) निवासी ने नोवामुंडी थाना में दहेज के लिए बेटी की हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पिता ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि दामाद दहेज के रूप में पैसे, जेवरात के लिए उनकी बेटी रेहाना परवीन के साथ हमेशा मारपीट कर प्रताड़ित किया करता था. मसीउल्लाह व रेहाना परवीन का निकाह 2010 में हुआ था.
उस दौरान दहेज में बाइक, जेवरात समेत अन्य सामग्री दी गयी थी. बावजूद दामाद डांगुवापोसी में रेहाना परवीन को मारपीट कर भूखा रखता था. साथ ही मायके से मोबाइल समेत अन्य सामग्री लाने के लिए प्रताड़ित भी करता था. एक बार पिटाई से रेहाना के कान का परदा फट गया था. तब रेहाना का जमशेदपुर में रख कर उन्होंने इलाज कराया.
इधर, ससुराल वाले मायके वालों से लड़की को बातचीत करने नहीं देते थे. हत्या की खबर सउदी अरब से मोबाइल पर उनके लड़के ने दी. दामाद ने इसकी खबर तक उन्हें नहीं की. गला घोंट कर हत्या करने के बाद शव को चौकी पर लिटा दिया था. आत्महत्या करने की सूचना देने मसीउल्लाह (दामाद) नोवामुंडी थाना पहुंचा तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाद रेहाना के परिजन जमशेदपुर से नोवामुंडी थाना पहुंचे और अपने दामाद मसीउल्लाह के कारनामों की जानकारी पुलिस को दी.