मौके पर अतिथि के रूप में डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) बीएन सिंह, एसडीओ प्रेम रंजन उपस्थित थे. कार्यक्रम में डीएसपी बीएन सिंह, एसडीओ प्रेम रंजन, जुगसलाई थाना प्रभारी अशोक कुमार गिरि, बागबेड़ा थाना प्रभारी राजेश रंजन सहित अन्य सामाजिक लोगों को सम्मानित किया गया.
मौके पर दीपक भालोटिया ने कहा कि पुलिस और पब्लिक की सक्रियता और सही तालमेल के कारण पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनी रही है. डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) बीएन सिंह ने बताया कि अगर पब्लिक और पुलिस में समन्वय बना रहे, तो बड़ी मुसीबत से भी आसानी से निबटा जा सकता है. मौके पर समिति के पप्पू सिंह,अनिल मोदी, परमात्मा मिश्र सहित अन्य उपस्थित थे.