10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैट : पांच से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

जमशेदपुर: कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) की उलटी गिनती शुरू हो गयी है. परीक्षा की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. अब 29 जुलाई की बजाय पांच अगस्त से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा. पांच अगस्त से 26 सितंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, जबकि पांच अगस्त से 24 सितंबर तक वाउचर की खरीदारी की जा सकेगी. इसके साथ ही […]

जमशेदपुर: कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) की उलटी गिनती शुरू हो गयी है. परीक्षा की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. अब 29 जुलाई की बजाय पांच अगस्त से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा.

पांच अगस्त से 26 सितंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, जबकि पांच अगस्त से 24 सितंबर तक वाउचर की खरीदारी की जा सकेगी. इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन विंडो की तिथि भी तय कर दी गयी है. इसके लिए 24 सितंबर अंतिम तिथि तय की गयी है. इस बार कैट की परीक्षा आयोजित करने का जिम्मा आइआइएम कोझीकोड को सौंपा गया है. देश के 36 शहरों में 40 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इस बार चार शहरों में नये परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इनमें सूरत, त्रिवेंद्रम, उदयपुर और विजयवाड़ा हैं.

परीक्षा 16 अक्तूबर से 11 नवंबर तक चलेगी. परीक्षा पूरी तरह से ऑनलाइन होगी. एडमिट कार्ड में ही परीक्षा की तिथि अंकित रहेगी. सभी छात्रों की परीक्षा अलग-अलग दिनों में तय की गयी है. सभी छात्र देश के 13 इंडियन इंस्टीटय़ूट ऑफ मैनेजमेंट (आइआइएम) के अलावा कैट के स्कोर से एडमिशन लेने वाले करीब 100 बी कॉलेजों में दाखिले के लिए परीक्षा में शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें