18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाई जंप में दसरथ पूर्ति और प्रिया सांडिल ने बाजी मारी

फोटो – [3 ] प्रथम, द्वितीय ,तृतीय का विजयी फोटो गुवा. गुवा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुवा क्लब मैदान में 24 से 26 जनवती तक तीन दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगता का आयोजन किया गया है. ऊंची कूद प्रथम दशरथ पूर्ति, द्वितीय समीर खान, तृतीय अशोक महती, डिस्कस थ्रो में प्रथम रोशन सांडिल, द्वितीय फर्तन, […]

फोटो – [3 ] प्रथम, द्वितीय ,तृतीय का विजयी फोटो गुवा. गुवा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुवा क्लब मैदान में 24 से 26 जनवती तक तीन दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगता का आयोजन किया गया है. ऊंची कूद प्रथम दशरथ पूर्ति, द्वितीय समीर खान, तृतीय अशोक महती, डिस्कस थ्रो में प्रथम रोशन सांडिल, द्वितीय फर्तन, तृतीय अनिल कुमार, 100 मीटर दौड़ में प्रथम शरवानी मोरया, द्वितीय प्रिया सांडिल तृतीय नंदिनी लागुरी, 400 मीटर दौड़ में प्रथम नरिसंह कंडाईबुरु , द्वितीय सोमनाथ गोप, तृतीय अभिजीत चटर्जी, 1500 मीटर दौड़ में प्रथम पीटर अलबर्ट लकड़ा, द्वितीय संतोष दास, तृतीय सोमनाथ गोप, लांग जंप में प्रथम अशोक महतो, द्वितीय समीर खान, तृतीय हरीश पूर्ति, 400 मीटर दौड़ में प्रथम प्रिया सांडिल, द्वितीय श्रावणी मोरया, तृतीय नंदनी गागराई, इस मौके पर राजू अग्रवाल, मंगल पूर्ति, शंभु पूर्ति बिसकिशन महापा, पीजे सोय, शेख हयूल, तापस भट्टाचजरी, सत्य नारायण रतन बानरा आदि थे मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें