10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ना सफारी मिला, ना लॉटरी वाला

चेहरा पहचानो गिरोह ने पंजाब के युवक से ठगे 1.5 लाख, टेल्को बुलाया जमशेदपुर : अमृतसर (पंजाब) निवासी जगजीत सिंह को चेहरा पहचानो, इनाम पाओ का विजेता बताकर 1.50 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी. जगजीत सिंह इनाम में निकली टाटा सफारी लेने शुक्रवार को टेल्को स्थित टाटा मोटर्स कंपनी गेट पर पहुंचे थे. […]

चेहरा पहचानो गिरोह ने पंजाब के युवक से ठगे 1.5 लाख, टेल्को बुलाया
जमशेदपुर : अमृतसर (पंजाब) निवासी जगजीत सिंह को चेहरा पहचानो, इनाम पाओ का विजेता बताकर 1.50 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी. जगजीत सिंह इनाम में निकली टाटा सफारी लेने शुक्रवार को टेल्को स्थित टाटा मोटर्स कंपनी गेट पर पहुंचे थे.
यहां पहुंचने पर उन्हें जानकारी हुई कि उनके साथ ठगी हुई है. जगजीत सिंह इसकी जानकारी टेल्को पुलिस और बाद में एसएसपी कार्यालय में पुलिस अधिकारियों को दी.
सुरक्षाकर्मियों ने दी फोन पर धमकी : जगजीत सिंह ने बताया कि टेल्को पहुंचकर ठगे जाने की पुष्टि होने पर उन्होंने टाटा मोटर्स कंपनी के गेट पर खड़े सुरक्षाकर्मियों को उक्त मोबाइल नंबर पर बातचीत करायी. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने मोबाइल पर बात करने वाले को धमकी दी. इसके बाद उसने फोन बंद कर दिया.
टैक्स के नाम बैंक में पांच किश्तों में जमा कराये पैसे
जगजीत सिंह ने बताया कि अमृतसर के एक लोकल चैनल में दो माह पूर्व चेहरा पहचानो इनाम पाओ का विज्ञापन दिखाया गया. उन्होंने चेहरा पहचाना और दिये गये मोबाइल नंबर 9572938261 पर कॉल किया. एक घंटे के बाद उन्हें कॉल आया. कॉल करने वाले ने अपना नाम राजेश कुमार बताया और कहा कि उन्होंने सही जवाब दिया है. उन्हें इनाम में टाटा सफारी मिला है.
टाटा सफारी लेने के लिए कंपनी के नियमावली के मुताबिक उन्हें टैक्स की रकम जमा करनी होगी. उनके राजी होने पर फोन पर बैंक ऑफ इंडिया तथा स्टेट बैंक में पांच किस्तों में कुल 1.50 लाख रुपये जमा कराये. 20 हजार रुपये और मांगे जा रहे थे. उन्होंने मिलकर रुपये देने की बात कही.
वह अपने भाई के साथ गुरुवार को टाटा पहुंचे. शुक्रवार की सुबह वह टेल्को टाटा मोटर्स कंपनी गेट गये. यहां बुलाने पर व्यक्ति नहीं आया. स्थानीय लोगों से जानकारी लेने पर उन्हें पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है.
22 जनवरी को दो व्यक्तियों को लगाया था पांच लाख का चूना
22 जनवरी को असम व राजस्थान से दो व्यक्ति शहर पहुंचे थे. दोनों को गिरोह के सदस्यों ने पांच लाख रुपये का चूना लगाया था. असम से आये जेम्स नामक व्यक्ति ने एसएसपी से मुलाकात कर घटना की जानकारी दी. उनसे दो लाख रुपये की ठगी हुई थी. वहीं राजस्थान के व्यक्ति से तीन लाख रुपये गिरोह ने वसूल लिये थे. टाटा मोटर्स ने ऐसे गिरोह से बचने के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें