27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

60 लाख मुन्ना व 40 लाख लेते छह आरोपी

भगवान दास हत्याकांड में बंटा था हिस्सा जमशेदपुर : मानगो के भगवान दास का अपहरण के बाद मिलने वाली फिरौती की रकम गिरफ्तार शफीक, राजू और इमरान के माध्यम से सीवान के मुन्ना खान के पास पहुंचानी थी. हालांकि भगवान दास की हत्या के बाद सारी योजना फेल हो गयी. पुलिस को दिये बयान में […]

भगवान दास हत्याकांड में बंटा था हिस्सा
जमशेदपुर : मानगो के भगवान दास का अपहरण के बाद मिलने वाली फिरौती की रकम गिरफ्तार शफीक, राजू और इमरान के माध्यम से सीवान के मुन्ना खान के पास पहुंचानी थी.
हालांकि भगवान दास की हत्या के बाद सारी योजना फेल हो गयी. पुलिस को दिये बयान में राजू ने बताया कि अपहरण के बाद भगवान दास को सीवान निवासी मुन्ना खान के घर पर रखना तय हुआ था. चूंकि घर पर रखना ज्यादा रिस्क होगा, इसलिए मुन्ना खान ने एक करोड़ रुपये में से 60 लाख रुपये खुद रखने की बात कही थी. वहीं बाकी के 40 लाख रुपये जेल जाने वाले छह आरोपियों के आपस में बंटवारा होने की बात कही गयी थी.
गैराज का 500 रुपये भाड़ा देते थे भगवान
पुलिस को राजू ने बताया कि बैकुंठनगर में रहने वाली तनुश्री के फ्लैट में एक गैरेज था. गैराज में भगवान दास अपनी कार रखते थे. गैराज का भाड़ा के रूप में भगवान दास तनुश्री को देते थे. इसी दौरान उनकी पहचान बढ़ी. तनुश्री ने अपने प्रेमी राजू के साथ मिलकर अपहरण की योजना बनायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें