Advertisement
अपहृत सबर बच्ची की हत्या, दो धराये
गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र की हेंदलजुड़ी पंचायत स्थित हलुदबनी निवासी लछु सबर की पांच वर्षीय बेटी कोकी सबर की अपराधियों ने हत्या कर दी है. शुक्रवार को कोकी सबर की लाश कुमरीमुढ़ी गांव से सटे कोदरनाला तालाब से बरामद हुई. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पांच वर्षीय बच्ची […]
गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र की हेंदलजुड़ी पंचायत स्थित हलुदबनी निवासी लछु सबर की पांच वर्षीय बेटी कोकी सबर की अपराधियों ने हत्या कर दी है. शुक्रवार को कोकी सबर की लाश कुमरीमुढ़ी गांव से सटे कोदरनाला तालाब से बरामद हुई. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
पांच वर्षीय बच्ची का अपहरण 20 जनवरी को हुआ था. मिली जानकारी के अनुसार घटना के दिन कोकी अपने बड़े भाई छुटू सबर (6) और गांव के ही पालटू सबर के बेटे रतन सबर (3 ) के साथ हलुदबनी से एक किमी दूर पीड्राबांदा गांव के कुमरीमुढ़ी टोला में गयी थी. जहां तीनों बच्चों ने गोलक महतो नामक किसान के खेत से गन्ना तोड़ा था और तालाब के मेढ़ में बैठ कर गन्ना खा रहे थे.
इसी दौरान एक एक अज्ञात व्यक्ति दौड़ते हुए पहुंचा.
छुटू और रतन सबर तो भाग निकले. परंतु कोकी सबर को उक्त अज्ञात व्यक्ति पकड़ कर ले गया. इसकी पुष्टि अपहरणकर्ता के चुंगल से बच निकले छुटू सबर और रतन सबर ने की है. शव मिलने की खबर से ग्रामीणों ने कोदर नाला से शव को बाहर निकाला और हलुदबनी लेकर पहुंचे. नाला के पास एक रस्सी भी बरामद हुई है. गालूडीह थाना प्रभारी कुलदीप राम दलबल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement