वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची के पेनार रोड स्थित कोचिंग संस्थान टाइम के छात्र-छात्राओं ने जेवियर एप्टीट्यूट टेस्ट (जैट)-2015 में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है. इस टेस्ट में संस्थान के छात्र सिद्धार्थ विश्वास और उत्कर्ष अग्रवाल ने 99.88 परसेंटाइल हासिल कर संस्थान ही नहीं बल्कि शहर को भी गौरवान्वित किया है. संस्थान के निदेशक विपिन खंडेलवाल ने बताया कि इन दोनों छात्रों के अलावा राहुल आनंद को 98.81, पल्लवी अवस्थी को 97.31, अभिनीत कुमार को 97.5, श्रुति राव को 96.8, गौरव राज को 94.78, अब्दुल बास्ती को 94.5 परसेंटाइल मिले हैं. इनके अलावा अन्य छात्र-छात्राओं ने भी सफलता हासिल की है. उन्होंने सफल छात्र-छात्राओं के उज्जवल भाविष्य की कामना की. साथ ही सफलता के लिए छात्र-छात्राओं व संस्थान के फैकल्टी मेंबर्स के परिश्रम को श्रेयस्कर बताया.————————————-उत्कर्ष अग्रवाल को बीएम व एचआर दोनों के लिए कॉलउत्कर्ष अग्रवाल ने जैट-2015 में 99.88 परसेंटाइल प्राप्त किये हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद उन्हें एक्सएलआरआइ से जीडीपीआइ के लिए कॉल आया है. उन्होंने बताया कि संस्थान में संचालित ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट और बिजनेस मैनजमेंट दोनों कोर्स के लिए कॉल आया है. वह बिजनेस मैनेजमेंट को प्राथमिकता देंगे. उत्कर्ष रांची के रातू रोड निवासी मधुसूदन अग्रवाल व सरिता अग्रवाल के पुत्र हैं. उन्होंने डीएवी हेहल से 10वीं और सेंट्रल एकेडमी बरियातू रोड से 12वीं तक की पढ़ाई की. उसके बाद आइआइटी खड़गपुर से माइनिंग इंजीनियरिंग करने के बाद एक बड़ी कंपनी में कार्यरत हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
टाइम के छात्रों का शानदार प्रदर्शन
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची के पेनार रोड स्थित कोचिंग संस्थान टाइम के छात्र-छात्राओं ने जेवियर एप्टीट्यूट टेस्ट (जैट)-2015 में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है. इस टेस्ट में संस्थान के छात्र सिद्धार्थ विश्वास और उत्कर्ष अग्रवाल ने 99.88 परसेंटाइल हासिल कर संस्थान ही नहीं बल्कि शहर को भी गौरवान्वित किया है. संस्थान के निदेशक विपिन खंडेलवाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement