जमशेदपुर: ग्रेजुएट कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्र कंचन को बागबेड़ा, डीबी रोड में अज्ञात युवक ने गले में चाकू मारकर घायल कर दिया. हमले के बाद युवक फरार हो गया जबकि युवती किसी तरह पैदल डीबी रोड स्थित मौसी सरस्वती देवी के घर पहुंची जिसके बाद उसके परिजनों को सूचित किया गया. बागबेड़ा थाना में शिकायत करने के बाद उसे एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
जुगसलाई से लौट रही थी
कंचन प्रथम वर्ष की छात्र है तथा जुगसलाई नया बाजार में कंप्यूटर क्लास करने जाती है. रोजाना वह शाम के समय घर लौटती है. रविवार शाम को भी वह घर लौट रही थी उसी समय एक युवक उसके पीछे चलते हुए आया तथा अचानक एक धारदार हथियार से उसके गले पर हमला कर दिया.
हमलावर को नहीं जानती
कंचन ने बताया कि वह हमलावर को नहीं जानती है. किस वजह से घटना हुई उसे यह भी पता नहीं है. कंचन की मां सावित्री देवी ने बताया कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं है. पति विभूति कारक ठेकेदार के अधीन काम करते हैं. घटना से वे लोग काफी भयभीत है. फोन पर सूचना मिली जिसके बाद मैं सरस्वती के घर पहुंची और कंचन को अस्पताल पहुंचाया. छात्र की मां पैदल चल कर कंचन घर पहुंची थी उसे देखने के बाद घर वालों को सूचित किया. सभी के आने पर पुलिस के पास गये.