कल्याण के लिए लीला करते हैं भगवान (फोटो : उमा अभी नहीं आया है)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बारीडीह बाजार दुर्गापूजा मैदान में ओम सनातन धर्म प्रचार संघ द्वारा श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के आठवें दिन गुरुवार को भी जारी रहा. मौके पर कथावाचक आचार्य संजय पराशर जी ने कहा कि भगवान भक्तों के कल्याण के लिए धरती पर आते और सुंदर लीला करते हैं. सुनाये गये कृष्ण के प्रसंग उन्होंने कहा कि ईश्वर मान्यता नहीं, अनुभूति का विषय है. जीव का जन्म कर्मवश होता है, जबकि भगवान करुणावश आते हैं. ब्रज में बाल श्रीकृष्ण द्वारा मिट्टी खाये जाने और ग्वाल-बाल की ओर से मैया यशोदा से इसकी शिकायत किये जाने का प्रसंग सुन कर श्रद्धालु भाव-विभोर हो गये. इस दिन पराशर जी ने शिव और कृष्ण-वाणासुर की कथा भी सुनायी. आठवें दिन की कथा में शत्रुघ्न प्रसाद प्रभाकर मिश्र, कृष्णा मंडल, संजीव झा, राजकुमार वर्मा, अंकित झा, अमर कुमार, निरंजन झा, मोती झा, प्रमोद दास, प्रदीप मल्लिक, राजेश, दिलजीत वर्मा, अंजना मिश्र, गीतांजलि बोस, ताप्ति दत्ता, सीमा शर्मा, काजल, पुनीता वर्मा, बसंती भौमिक, कल्याणी दास समेत अन्य शामिल हुए. शुक्रवार को परीक्षित मोक्ष शुरू होगा.
Advertisement
स्लग : बारीडीह बाजार दुर्गापूजा मैदान में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आठवां दिन
कल्याण के लिए लीला करते हैं भगवान (फोटो : उमा अभी नहीं आया है)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बारीडीह बाजार दुर्गापूजा मैदान में ओम सनातन धर्म प्रचार संघ द्वारा श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के आठवें दिन गुरुवार को भी जारी रहा. मौके पर कथावाचक आचार्य संजय पराशर जी ने कहा कि भगवान भक्तों के कल्याण के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement