13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवान दास हत्याकांड: रामगढ़ में शोर मचाया, तो दबा दिया गला

जमशेदपुर: एक करोड़ रुपये फिरौती के लिए मानगो के उद्यमी भगवान दास का 29 दिसंबर की रात साढ़े आठ बजे अपहरण किया गया था. रागमढ़ पेट्रोल पंप पर शोर मचाने के बाद अपराधियों ने भगवान दास की गला दबा कर हत्या कर दी. उसके बाद शव हजारीबाग के इचाक थानांतर्गत नेशनल पार्क स्थित जंगल में […]

जमशेदपुर: एक करोड़ रुपये फिरौती के लिए मानगो के उद्यमी भगवान दास का 29 दिसंबर की रात साढ़े आठ बजे अपहरण किया गया था. रागमढ़ पेट्रोल पंप पर शोर मचाने के बाद अपराधियों ने भगवान दास की गला दबा कर हत्या कर दी. उसके बाद शव हजारीबाग के इचाक थानांतर्गत नेशनल पार्क स्थित जंगल में फेंक दिया.

इसके पूर्व अपराधियों ने भगवान दास के शरीर से सोना के जेवर उतार लिये थे. इस मामले में पुलिस ने एक किशोर (12 वर्ष) और एक महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें घटना की मास्टर माइंड भगवान दास की महिला दोस्त तनुश्री उर्फ फिरोजा परवीन उर्फ तानिया मार्टी, तनुश्री का प्रेमी राजू उर्फ फरहान, मो युनुस उर्फ बबलू, मो सफीक, इमरान अंसारी उर्फ हरीश और एक किशोर शामिल है. उक्त जानकारी बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में जिला एसएसपी एवी होमकर ने दी.

एसएसपी ने आगे जानकारी दी कि नौ दिनों से अपराधियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही थी. जिला पुलिस की टीम ने 20 जनवरी की रात सीवान से शफीक को गिरफ्तार कर शहर लायी. वहीं अन्य सभी को शहर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस राजू और उसकी प्रेमिका तनुश्री को छह दिन पूर्व हिरासत में रखकर पूछताछ कर रही थी. राजू को दिल्ली से लौटने पर पुलिस ने पकड़ा था. भगवान के शरीर से सोने का आभूषण (26 ग्राम), मूंगा पत्थर अपराधियों की निशानदेही बांकुड़ा (बंगाल) की ज्वेलर्स दुकान से बरामद किया गया. इसके अलावा इनोवा कार, नौ मोबाइल फोन, एक एटीएम कार्ड तथा एक पैन कार्ड भी जब्त किया है. मानगो पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है. इस मौके पर सिटी एसपी कार्तिक एस, डीएसपी बीएन सिंह, अमित कुमार, बिरेंद्र यादव समेत पुलिस टीम मौजूद थी. दूसरी ओर बुधवार की शाम भगवान दास का शव मानगो पोस्ट ऑफिस रोड बैकुंठनगर रोड नंबर चार में लाया गया.
सीवान के मुन्ना खान के घर ले जाने की थी योजना
भगवान दास का अपहरण कर उसे सीवान के गयासपुर निवासी मुन्ना खान के घर ले जाने की योजना थी. मुन्ना खान सीवान का कुख्यात अपराधी रईस खान का सहयोगी है. मानगो के चेपा पुल रहिमिया लॉज निवासी मो सफीक का सीवान में अपना घर है. इस कारण उसकी दोस्ती मुन्ना खान से है. इनोवा से सभी आजादनगर से भगवान दास को सीवान ले जा रहे थे. रास्ते में हत्या के बाद शव जंगल में फेंक कर सभी सीवान चले गये. वहीं दूसरी ओर छपरा (सारण) पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया कि भगवान दास को सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के ताजपुर लाने की योजना थी. 30 दिसंबर को ही उद्यमी की हत्या हो गयी थी. उसे अधिक मात्र में नशीला पदार्थ दिया गया था. ताजपुर निवासी मो. सफीक सह कांग्रेसी नेता की गिरफ्तारी के बाद मामले का रहस्योद्घाटन हुआ.
12 वर्षीय बच्च कर रहा था भगवान की निगरानी
एसएसपी ने बताया कि भगवान दास का आजादनगर रोड नंबर 12 से 29 दिसंबर की रात पिस्टल की नोक पर अपहरण किया गया था. भगवान दास को सफेद रंग की इनोवा कार (जेएच05डब्ल्यू-0502) पर बैठाया गया. इनोवा में उनका हाथ-पैर बांध दिया गया. मुंह में कपड़ा ठूस दिया गया. 12 वर्ष के बच्चे को कार में भगवान दास के पास निगरानी के लिए बैठाया गया था. बेहोश करने के लिए उसे इंजेक्शन दिया. रात 10.30 बजे सभी इनोवा कार से रामगढ़ पहुंचे. कार का पेट्रोल खत्म हो गया. रामगढ़ पंप में पेट्रोल भराने के दौरान भगवान दास को होश आया. हल्ला करने पर अपराधियों ने पहले गला दबाया. भय पैदा करने के लिए बबलू ने पैर में चाकू से हमला किया. पंप से पेट्रोल भराकर कुछ दूर आगे बढ़े तो अपराधियों ने भगवान दास के शरीर में कुछ हलचल नहीं पायी. मौत की पुष्टि होने पर अपराधियों ने शव इचाक के नेशनल पार्क स्थित जंगल में फेंक दिया.
महिला मित्र तीन नबंर से 12 नंबर रोड तक ले गयी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक 29 दिसंबर की शाम भगवान दास की मोबाइल फोन पर तनुश्री से बातचीत हुई थी. रात साढ़े आठ बजे तनुश्री ने एक अन्य महिला मित्र से मिलवाने की बात पर भगवान दास को आजादनगर रोड नंबर तीन के पास बुलाया. भगवान दास एक्टिवा गाड़ी से निर्धारित समय पर रोड नंबर तीन पहुंचे. इसके बाद तनुश्री एक्टिवा पर बैठकर भगवान दास को आजादनगर रोड नंबर 12 में ले गयी. वहां भगवान दास को खड़ा कर एक अन्य महिला मित्र को लाने की बात कहकर एक घर में घुसी. भगवान दास किनारे में खड़ा होकर तनुश्री के आने का इंतजार करने लगे. इस दौरान वह पेशाब करने गये. इसी बीच पूर्व में घात लगाकर खड़े अपराधी वहां पहुंचे और पिस्टल की नोक पर भगवान दास को इनोवा में बैठा लिया.
भगवान का शव लेकर शहर पहुंचे परिजन, अंत्येष्टि आज
भगवान दास का शव जिला पुलिस की टीम परिवार वालों की मदद से बुधवार की देर शाम शहर लायी. शव को एमजीएम अस्पताल के शीतगृह में रखा गया है. शव लेने के लिए स्व भगवान दास के भाई और बेटा सुबह सोनारी थाना प्रभारी अनिमेष कुमार गुप्ता व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ रांची रिम्स के लिए रवाना हुए थे. गुरुवार को उनकी बेटी के शहर पहुंचने के बाद अंतिम संस्कार किया जायेगा.सुबह 10 बजे शव यात्र निकाली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें