23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेलगु गौरा समाज का प्लेटिनम जुबिली समारोह 24 से (कुमार आनंद की तसवीर होगी)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरलौहनगरी में तेलगु गौरा समाज (श्री गौरीयुवजन संगम, कीताडीह) का 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में समाज दो दिवसीय प्लेटिनम जुबिली समारोह का आयोजन 24-25 जनवरी को बिष्टुपुर व साकची में हो रहा है. पहले दिन 24 को बिष्टुपुर माइकल जॉन प्रेक्षागृह में समाज का आंतरिक कार्यक्रम होगा, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरलौहनगरी में तेलगु गौरा समाज (श्री गौरीयुवजन संगम, कीताडीह) का 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में समाज दो दिवसीय प्लेटिनम जुबिली समारोह का आयोजन 24-25 जनवरी को बिष्टुपुर व साकची में हो रहा है. पहले दिन 24 को बिष्टुपुर माइकल जॉन प्रेक्षागृह में समाज का आंतरिक कार्यक्रम होगा, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ सरकार के शिक्षा मंंत्री के सलाहकार सूर्य सेट्ठी जवाहर शामिल होंगे. 25 जनवरी को साकची बारी मैदान में रंगारंगा सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें आंध्रा की न्यू रौशनलाल ऑर्केस्ट्रा की टीम को बुलाया गया है. समारोह में अन्य मनोरंजन के लिए हास्य कलाकारों का भी बुलाया गया है. बुधवार को यह जानकारी समाज के अध्यक्ष बिसेट्टी विजय कुमार, कररी नरसिंह, डी रामू व अन्य ने केएफटू फ्लैट सामुदायिक भवन में संवाददाता सम्मेलन मंे दी. विजय कुमार ने बताया कि महोेत्सव में समाज की ओर आंध्र भक्त श्रीराममंदिर, बिष्टुपुर, कदमा बाला गणपति विलास, साकची एडीएल सोसाइटी, आंध्रा भक्ता कोलाटा समाजम, बिष्टुपुर, आंध्रा एसोसिएशन, कदमा समेत अन्य तेलगु संगठनों के अध्यक्ष, महासचिव को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया जायेगा. जमशेदपुर में हो रहे दो दिवसीय समारोह में देशभर के समाज के 50 डेलीगेट शामिल होंगे. समारोह में झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री रघुवर दास, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक सरयू राय, टाटा स्टील के उपाध्यक्ष सुनील भास्करन समेत कई गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें