बाल समागम को आयोजन को लेकर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (जेइपीसी) की टीम ने दूसरे व अंतिम दिन मंगलवार को विभिन्न विद्यालयों का दौरा किया. इस क्रम में मध्य विद्यालय भाटिन में बाल समागम का आयोजन नहीं किये जाने की जानकारी मिली. इस पर टीम में शामिल जेइपीसी की सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अनूपा तिर्की व सदस्यों ने असंतोष जताया. उन्होंने बताया कि अन्य विद्यालयों में बाल समागम का आयोजन संतोषजनक रहा.
Advertisement
आरइओ, बीइइओ, प्रभारी हेड मास्टर समेत छह को शो कॉज
जमशेदपुर: विभागीय आदेश के बावजूद मध्य विद्यालय भाटिन में बाल समागम का आयोजन नहीं किया गया. इसके मद्देनजर जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) इंद्र भूषण सिंह ने क्षेत्र की आरइओ समेत छह लोगों को शो कॉज किया है. डीइसइ ने आरइओ संगीता सहाय, बीइइओ नागेश्वर प्रसाद, स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक गुणी राम मांझी, बीपीओ विशेश्वर नंदी, […]
जमशेदपुर: विभागीय आदेश के बावजूद मध्य विद्यालय भाटिन में बाल समागम का आयोजन नहीं किया गया. इसके मद्देनजर जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) इंद्र भूषण सिंह ने क्षेत्र की आरइओ समेत छह लोगों को शो कॉज किया है. डीइसइ ने आरइओ संगीता सहाय, बीइइओ नागेश्वर प्रसाद, स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक गुणी राम मांझी, बीपीओ विशेश्वर नंदी, जयश्री बोयपाई और सीआरसी सनातम पात्र को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए दो दिनों के अंदर जवाब तलब किया है.
मवि ओड़िया बांग्ला
जुगसलाई स्थित मवि ओड़िया बांग्ला में पहली से पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 100, 200 व 400 मीटर दौड़, बोरा रेस, जलेबी दौड़, छठी से आठवीं कक्षा के लिए उक्त दौड़ के अलावा चित्रकला, वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. मौके पर शिक्षक व शिक्षिका भी मौजूद थीं.
मध्य विद्यालय सुंदरनगर
मध्य विद्यालय सुंदरनगर में भी विभागीय निर्देश के अनुसार छात्र-छात्रओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसमें पीपी सरकार, दुर्गा मुमरू, विजय कुमार समेत सभी शिक्षक-शिक्षिका, संकुल साधन सेवी संजय कुमार, चंद्रकांत मिश्र समेत कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही.
विद्यालय स्तरीय बाल समागम संपन्न
जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में दो दिवसीय बाल समागम मंगलवार को संपन्न हुआ. इसके तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. आगामी 23 व 24 जनवरी को प्रखंड स्तरीय बाल समागम का आयोजन किया जायेगा. इसमें विद्यालय स्तर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में पर चयनित छात्र-छात्रएं शामिल होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement