जमशेदपुर : ओड़िशा के ब्यांगबिल डैम का दो फाटक शुक्रवार की देर रात तथा दो फाटक शनिवार की सुबह बंद कर दिया गया. फाटक बंद होने के कारण खरकई एवं स्वर्णरेखा नदी का जल स्तर काफी कम हो गया. पानी घटने से निचले इलाकों में पानी घुसने का खतरा टल गया है.
ब्यांगबिल डैम से शुक्रवार की सुबह 10 बजे चार फाटक खोला गया था और पूर्वी सिंहभूम के डीसी कार्यालय में शाम में इसकी सूचना दी गयी. तब तक बागबेड़ा के नया बस्ती के कई घरों में पानी घुस गया था. बताया जा रहा है कि खरकई और स्वर्णरेखा के जल स्तर में और वृद्धि हुई होती तो विलंब से सूचना मिलने के कारण काफी नुकसान उठाना पड़ सकता था.