28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोविंद विद्यालय में विज्ञान सह कला प्रदर्शनी आयोजित

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर तामोलिया स्थित गोविंद विद्यालय स्कूल में मंगलवार को विज्ञान सह कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी का उद्घाटन स्कूल मैनेजिंग कमेटी के प्रमुख बीडी शर्मा ने किया. मौके पर उन्होंने बच्चों द्वारा तैयार मॉडलों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि मॉडल सिर्फ बनाने के लिए नहीं बना देना चाहिए बल्कि […]

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर तामोलिया स्थित गोविंद विद्यालय स्कूल में मंगलवार को विज्ञान सह कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी का उद्घाटन स्कूल मैनेजिंग कमेटी के प्रमुख बीडी शर्मा ने किया. मौके पर उन्होंने बच्चों द्वारा तैयार मॉडलों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि मॉडल सिर्फ बनाने के लिए नहीं बना देना चाहिए बल्कि उसके उपयोग पर भी सोचना चाहिए. 376 मॉडलों को प्रदर्शित किया गया था. चौथी से 11वीं तक के स्टूडेंट्स ने लिया हिस्सा स्कूल मैनेजिंग कमेटी के प्रमुख ने कहा कि किसी भी सृजन से पहले उसका अभ्यास जरूर किया जाना चाहिए. इससे सृजन में सफलता मिलती है. कार्यक्रम के दौरान स्कूल के चौथी क्लास से लेकर ग्यारहवीं तक के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया. इस दौरान बच्चों ने फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी, मैथ, सोशल साइंस, इंगलिश, हिंदी, आर्ट एंड क्राफ्ट, कॉमर्स, स्पोर्ट्स समेत अन्य विषयों पर आधारित मॉडल बनाये गये. इस दौरान बच्चों को मॉडल तैयार करने के वास्ते कई जरूरी टिप्स भी दिये गये. केमेस्ट्री में केमिकल के इस्तेमाल से कैसे फलों और सब्जियों को ज्यादा से ज्यादा दिनों तक ताजा रखी जा सकती है समेत कई मॉडल की विशेष रूप से सराहना की गयी. कार्यक्रम के दौरान प्रिंसिपल डॉ सुनीता सिन्हा, वाइस प्रिंसिपल मौली मजूमदार, एडमिनिस्ट्रेटर कृष्णा मोदक समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और अभिभावक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें