शुभ कार्य की होगी शुरुआत हाइलाइट : लुगु संवत के आधार पर आज 01.01.2040 तारीख लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर आदिवासी समुदाय बुधवार को नववर्ष उत्सव मनायेंगे. लुगु संवत के आधार पर बुधवार 21 जनवरी को आदिवासियों का नववर्ष है. इसके मुताबिक इस दिन 01-01-2040 तिथि होगी. यह संवत ईसा से 25 साल पहले शुरू हुआ था. लुगु संवत चंद्रमा पर आधारित है. पौष आमावस्या के बाद पहले चांद से नये साल की शुरुआत होगी. चुने जाते हैं नये पदाधिकारी संताल आदिवासियों में पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था है. इस व्यवस्था में माझी (ग्राम प्रधान), जोग माझी (सहायक प्रधान) और पाराणिक (विशेष पदाधिकारी), नायके (पूजारी) और गोडे्त (संवाद वाहक) होते हैं. आदिवासी माघ पूजा के दिन समस्त ग्रामीणों की उपस्थिति में पारंपरिक व्यवस्था के पदाधिकारियों की फेरबदल करते हैं. यानी नये पदाधिकारियों का चुनाव करते हैं. होती है माघ पूजा जब तक माघ पूजा (आदिवासियों के अनुसार साल की पहली पूजा) नहीं होती, तब तक कोई नया काम नहीं किया जाता. नये साल में सबसे पहले मरांगबुरू-जाहेरआयो व पूर्वजों के प्रति पूजा अर्चना कर आभार जताया जाता है. घर का पून: निर्माण, घर का छप्पर बदलना, जंगल से वृक्ष काट कर लाना, विवाह, वर-वधू ढूंढ़ना समेत कोई भी नये काम की शुरुआत करना बिल्कुल वर्जित होता है. नियम तोड़ने पर पारंपरिक व्यवस्था के चलाने वाले पदाधिकारी उसे दंडित करते हैं. बेटी-दामाद का होता है स्वागत साल का प्रथम महीना माघ मास में बेटी-दामाद को बुलाया जाता है. इस महीने वे जरूर आते हैं. उनका गुड़-पीठा, चूड़ा-गुड़, जील पीठा और लेटो देकर आवभगत किया जाता है.
Advertisement
स्लग : आदिवासियों का नववर्ष आज
शुभ कार्य की होगी शुरुआत हाइलाइट : लुगु संवत के आधार पर आज 01.01.2040 तारीख लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर आदिवासी समुदाय बुधवार को नववर्ष उत्सव मनायेंगे. लुगु संवत के आधार पर बुधवार 21 जनवरी को आदिवासियों का नववर्ष है. इसके मुताबिक इस दिन 01-01-2040 तिथि होगी. यह संवत ईसा से 25 साल पहले शुरू हुआ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement