वरीय संवाददाता, जमशेदपुरगोलमुरी हिंदू लाइन में अड्डाबाजी को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई. घटना के बाद काफी संख्या में लोग जुट गये. अड्डाबाजी करने वाले लोग फरार हो गये. जानकारी पाकर गोलमुरी थानेदार मो नेहालुद्दीन दलबल के साथ पहुंच गये. पुलिस ने अड्डाबाजी करने वालों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया. पुलिस के समक्ष बस्ती के लोगों ने आरोप लगाया है कि पूर्व में भी अड्डाबाजी को लेकर मारपीट की घटना हुई थी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी.इससे पूर्व भाजपा नेता सतबीर सिंह सोमू, बलबीर सिंह बबलू, राजा सिंह, टुइलाडुंगरी के प्रधान जसबीर सिंह समेत काफी संख्या में लोग पहुंच गये. सभी कार्रवाई की मांग कर रहे थे. ——-क्या है मामलागोलमुरी हिंदू लाइन में रहने वाले राजा नामक युवक अपनी कार से घर जा रहा था. उसके घर के पास बीच रास्ते में कुछ युवक बाइक लगाकर उसमे लैपटॉप बाइक में रखकर अड्डाबाजी कर रहे थे. इसका विरोध राजा ने किया तो सभी युवक हाथापायी पर उतर आये. शोर सुनकर राजा के पक्ष में कई लोग पहुंच गये. भीड़ जमा होते देख सभी लोग फरार हो गये. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और सभी को वहां से खदेड़ा.
Advertisement
गोलमुरी : अड्डाबाडी को लेकर दो पक्षों में मारपीट, पुलिस पहुंची (हैरी)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरगोलमुरी हिंदू लाइन में अड्डाबाजी को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई. घटना के बाद काफी संख्या में लोग जुट गये. अड्डाबाजी करने वाले लोग फरार हो गये. जानकारी पाकर गोलमुरी थानेदार मो नेहालुद्दीन दलबल के साथ पहुंच गये. पुलिस ने अड्डाबाजी करने वालों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement