संवाददाता, जमशेदपुर रविवार की शाम मुसाबनी के बिक्रमपुर फुटबॉल मैदान में हुए मुठभेड़ में मारा गया नक्सली कुंअर मुर्मू उर्फ झुडु मुर्मू का पोस्टमार्टम मंगलवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज में किया जायेगा. मंगलवार को मानवाधिकार आयोग के निर्देशानुसार नक्सली के शव का पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी करायी जायेगी. इसके लिए दंडाधिकारी की नियुक्ति की गयी है. सोमवार की देर शाम पुलिस निगरानी में नक्सली कुंअर मुर्मू उर्फ झुडु मुर्मू का शव लाया गया. पोस्टमार्टम के पूर्व नक्सली के शव का एक्स-रे एमजीएम अस्पताल में कराया गया. शव को पोस्टमार्टम हाउस के शीतगृह में रखा गया है. गौरतलब है कि रविवार की शाम मुसाबनी के बिक्रमपुर फुटबॉल मैदान में आयोजित टुसू मेला में पुलिस-नक्सली की मुठभेड़ हो गयी. जिसमें नक्सली कुंअर मुर्मू उर्फ झुडु मुर्मू को पुलिस ने मार गिराया. पुलिस ने बताया कि कुंअर मुर्मू नक्सली दस्ता का मुख्य शूटर और उप-कमांडर भी था.
Advertisement
मुठभेड़ में मारा गया नक्सली कुंअर का पोस्टमार्टम आज (फोटो : दूबे जी 12)
संवाददाता, जमशेदपुर रविवार की शाम मुसाबनी के बिक्रमपुर फुटबॉल मैदान में हुए मुठभेड़ में मारा गया नक्सली कुंअर मुर्मू उर्फ झुडु मुर्मू का पोस्टमार्टम मंगलवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज में किया जायेगा. मंगलवार को मानवाधिकार आयोग के निर्देशानुसार नक्सली के शव का पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी करायी जायेगी. इसके लिए दंडाधिकारी की नियुक्ति की गयी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement