लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरड्रेस खरीदते वक्त हर कस्टमर कुछ न कुछ प्रायोरिटी रखता है. जैसे, किसी को कम प्राइस चाहिए होता है तो कोई स्टाइल को महत्व देता है तो कोई कम्फर्ट को तरजीह देता है. सोचिये, अगर आपको कोई ऐसी ड्रेस दिखाई दे, जो रेट में तो सस्ती हो ही साथ ही देखने में स्टाइलिश हो और पहनने में कम्फर्टेबल भी तो आप क्या करेंगे. हम जानते हैं आप पलक झपकते ही उस ड्रेस को परचेज कर लेंगे. वैसे इस तरह की ड्रेस मार्केट में काफी तलवे घिसने के बाद ही मिलती है. अब टेंशन की कोई बात नहीं, क्योंकि ब्लेजर कम पुलओवर है न. जी हां, ये एक ऐसी ड्रेस है जो ब्लेजर और पुलओवर दोनों का ही लुक देती है. दरअसल, ऊपर से तो यह एक तरह का ब्लेजर है, पर इसके इनर साइड को पुलओवर का लुक दिया गया है, जो कि इस ड्रेस के अपर भाग पर रिफ्लेक्ट होता है. ऐसे में ये ड्रेस सर्दी के मौसम के लिए तो बेहतर है ही. कई बार सर्दी के वक्त में ब्लेजर्स उतने कारगर नहीं हो पाते, क्योंकि उनके खुले भाग से सर्द हवाएं परेशान करने लगती हैं. इस ड्रेस में ऐसा नहीं है लुक को मेंटेन करते हुए भी ये ड्रेस फुल पैक होती है. इसमें हुड भी दिया गया है. प्राइस : 1450 रुपये.खासियत : ब्लेजर व पुलओवर दोनों का ही लुक, अटैच्ड हुड, स्टाइलिश एंड सेफ.
Advertisement
फैशन एप्स – ब्लेजर व पुलओवर दोनों का मजा
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरड्रेस खरीदते वक्त हर कस्टमर कुछ न कुछ प्रायोरिटी रखता है. जैसे, किसी को कम प्राइस चाहिए होता है तो कोई स्टाइल को महत्व देता है तो कोई कम्फर्ट को तरजीह देता है. सोचिये, अगर आपको कोई ऐसी ड्रेस दिखाई दे, जो रेट में तो सस्ती हो ही साथ ही देखने में स्टाइलिश हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement