नाम : योगेश शाहप्रोफेशन : सब्जेक्ट एक्सपर्टमार्केटिंग की जॉब को लेकर यूथ में जबरदस्त क्रेज है. यह जॉब बोरिंग बिल्कुल नहीं है. जहां तक बात है मार्केटिंग की तो हर कंपनी को अपने प्रोडक्ट को लोगों के बीच पहुंचाने के लिए मार्केटिंग की जरूरत होती है. मार्केटिंग की दो कोर होती हैं- एडवर्टीजमेंट और सेल्स. दोनांे ही डिपार्टमेंट का मजबूत होना ही किसी भी प्रोडक्ट के सक्सेज होने को तय करता है. इन दिनों इंडिया में मेडिसिन मार्केट काफी तेजी से ग्रो कर रही है. और तो और कई सारी फॉरेन कंपनियां इंडिया में अपना बिजनेस एक्सपेंड कर रही हैं. ऐसे में एमआर (मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव) की जॉब में काफी स्कोप बन चला. एमआर बनने के लिए आप बायोलॉजी या मैथमेटिक्स बेस्ड एकेडमिक बैकग्राउंड होना काफी जरूरी है. मैट्रिक करने के बाद आप बायो साइंस, फार्मेसी, बिजनेस या हेल्थ केयर में ग्रेजुएशन कर सकते हैं. कई दवा कंपनियां सेल्स बैकग्राउंड के एमआर को प्रेफर करती हैं, जबकि कई बायोलॉजी बेस वाले कैंडीडेट्स को प्राथमिकता देती हैं. इसके अलावा आप बीफार्मा भी कर सकते हैं. कई यूनिवर्सिटीज द्वारा बायो साइंस, हेल्थ केयर, बिजनेस, फार्मेसी आदि में स्पेशलाइज्ड कोर्स कराती हैं. इसके बाद आपको ट्रेनिंग कराई जाती है, जिसके दौरान आपको मेडिसिंस की जानकारी दी जाती है. जहां तक बात है स्कोप की तो इस जॉब को लेकर काफी वैकेंसीज है और इस जॉब में रहकर आप काफी ऊंची पोस्ट तक जा सकते हैं. इस जॉब में सैलरी भी काफी अच्छी है.
Advertisement
कॅरियर टिप्स – एमआर की जॉब में अच्छी कमाई
नाम : योगेश शाहप्रोफेशन : सब्जेक्ट एक्सपर्टमार्केटिंग की जॉब को लेकर यूथ में जबरदस्त क्रेज है. यह जॉब बोरिंग बिल्कुल नहीं है. जहां तक बात है मार्केटिंग की तो हर कंपनी को अपने प्रोडक्ट को लोगों के बीच पहुंचाने के लिए मार्केटिंग की जरूरत होती है. मार्केटिंग की दो कोर होती हैं- एडवर्टीजमेंट और सेल्स. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement