17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 मजदूर संगठनों के सचिव चार सूत्री मांगों पर वार्ता के लिए कोलकाता

सेल निदेशक के साथ आज 40 यूनियनों की बैठक संवाददाता, किरीबुरूआरएमडी (सेल) के बुलावे पर नौ खदानों में सक्रिय कुल 40 मजदूर संगठनों के सचिव चार सूत्री मांगों पर वार्ता के लिए सोमवार को कोलकाता रवाना हुए. यह पहला अवसर है जब 40 मजदूर संगठनों के प्रतिनिधि सेल निदेशक कल्याण माइती से वार्ता की मेज […]

सेल निदेशक के साथ आज 40 यूनियनों की बैठक संवाददाता, किरीबुरूआरएमडी (सेल) के बुलावे पर नौ खदानों में सक्रिय कुल 40 मजदूर संगठनों के सचिव चार सूत्री मांगों पर वार्ता के लिए सोमवार को कोलकाता रवाना हुए. यह पहला अवसर है जब 40 मजदूर संगठनों के प्रतिनिधि सेल निदेशक कल्याण माइती से वार्ता की मेज पर आमने-सामने होंगे. वार्ता 20 जनवरी को निर्धारित है. आरएमडी की नौ खदान किरीबुरू, मेघाहातुबुरू, गुवा, चिरिया, बोलानी, काल्टा, बरसुवां, भवनाथपुर, कोटेश्वर में सक्रिय 40 मजदूर संगठनों ने चार सूत्री मांग, जिसमें खदान के लिए अविलंब बहाली, एक समान डे्रस कोड, इंसेंटिव-रिवार्ड का रिवाइज एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों के 10 फीसदी डिफिकल्ट एरिया एलाउंस का भुगतान जल्द करने के अलावा वर्तमान कर्मचारियों को दिये गये डिफिकल्ट एरिया एलाउंस के पैसे नहीं काटने की मांगों को लेकर मुखर है. सेल यूनियनों ने मांगों के समर्थन में आरएमडी वर्कर्स संयुक्त एक्शन कमेटी का गठन किया था. एक्शन कमेटी ने नौ जनवरी को बरसुवां में बैठक मांगे पूरी होने की स्थिति में 19, 20 एवं 21 फरवरी को सभी नौ खदानों में उत्पादन व डिस्पैच ठप करने की नोटिस प्रबंधन को दे दी गयी थी. इसी चेतावनी के बाद सेल प्रबंधन ने यह वार्ता बुलायी है. —-अगर वार्ता असफल रही तो 19, 20, 21 फरवरी की हड़ताल को निरस्त कर 2 से 6 फरवरी (5 दिन) तक या अनिश्चितकालीन हड़ताल तक का निर्णय संयुक्त मोरचा ले सकता है. एके शाही, सचिव, एटक मेघाहातुबुरू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें