जमशेदपुर: शुक्रवार को ओड़िशा स्थित ब्यांगविल डैम का चार फाटक खोले जाने से अचानक खरकई एवं स्वर्णरेखा नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया. खरकई का जल स्तर बढ़ने से बागबेड़ा नया बस्ती में 15-20 घरों में पानी घुस गया. वहीं कदमा, सोनारी और मानगो के निचले इलाके में पानी घुसने की संभावना बढ़ गयी है.
ओड़िशा जिला प्रशासन द्वारा डीसी के कार्यालय को डैम का चार फाटक खोले जाने की सूचना दी गयी जिसके बाद एसडीओ सुबोध कुमार द्वारा जेएनएमसी, एमएनएसी और अंचलाधिकारी को निचले इलाके का दौरा करने का निर्देश दिया गया. जिला प्रशासन द्वारा निचले इलाके में रहने वालों को सतर्क कर दिया गया है. नदी का जल स्तर बढ़ने से शहर पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. खरकई का जल स्तर डेंजर जोन पार कर गया है, जबकि स्वर्णरेखा नदी का जल स्तर खतरे के निशान से दो मीटर कम है.
एक–एक बोरी मछली पकड़ी नदी किनारे रहने वालों ने स्वर्णरेखा नदी के जल स्तर में वृद्धि होने से एक ओर निचले इलाके में रहने वालों में बाढ़ का भय व्याप्त हो गया वहीं मानगो वर्कर्स कॉलेज के नजदीक और पीछे कुंवर बस्ती में रहने वालों के लिए मछली पकड़ने का अवसर मिल गया. अचानक नदी के जल स्तर में वृद्धि होने के कारण नदी से मछलियां किनारे पर आ गयीं. दस–दस किलो से ज्यादा वजन की एक–एक मछली पकड़ी गयी. कुंवर बस्ती में आजाद सिंह के घर में किराये में रहने वाले अलकबीर पोलिटेक्निक के छात्रों ने भी 25 से 30 किलो मछली पकड़ी. देर रात तक नदी किनारे की बस्तियों में रहने वाले लोग पानी की स्थिति का जायजा लेते रहे.