नोट- फोटो किया जा चुका है. फोल्डर से ले लेंअनी दिपा प्रसन्नामार्क्स (बारहवीं) – 96 फीसदी रैंक- क्लास में टॉपमाता-पिता – गौरी देवी व एएसपी रावस्कूल- एडीएलएस सनशाइन समय पर पूरा कर लें सिलेबस मैंने बारहवीं की पढ़ायी एडीएलएस सनशाइन स्कूल से साइंस स्ट्रीम से पूरी की. बोर्ड परीक्षा में मैंने 96 फीसदी मार्क्स हासिल किया और क्लास में टॉपर रही. बोर्ड परीक्षा की तैयारी के दौरान मैंने जनवरी तक सिलेबस पूरा कर लिये थे. इसके बाद मैं पिछले साल के प्रश्नों को हल किया करती थी. खासतौर पर स्कोरिंग सब्जेक्ट्स इंगलिश, फिजिक्स, मैथ्स, कंप्यूटर पर ज्यादा फोकस करती थी. मैंने कोई ट्यूशन नहीं लिया था. सेल्फ प्रिपरेशन पर ही ध्यान दी. मैं ब्रेक लेकर पढ़ायी करती थी. ऐसा करने से स्ट्रेस नहीं पड़ता है. मैं परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स से कहना चाहती हूं कि वो समय पर सिलेबस पूरा कर लें. इसके बाद रिविजन में जुट जायें. पिछले वर्षों के प्रश्नों को हल करें. ऐसा करने से प्रश्नों को सॉल्व करने की स्पीड बढ़ेगी. कॉन्फिडेंट बढ़ेगा.
Advertisement
टॉपर टिप्स- अनी दिपा प्रसन्ना (असंपादित)
नोट- फोटो किया जा चुका है. फोल्डर से ले लेंअनी दिपा प्रसन्नामार्क्स (बारहवीं) – 96 फीसदी रैंक- क्लास में टॉपमाता-पिता – गौरी देवी व एएसपी रावस्कूल- एडीएलएस सनशाइन समय पर पूरा कर लें सिलेबस मैंने बारहवीं की पढ़ायी एडीएलएस सनशाइन स्कूल से साइंस स्ट्रीम से पूरी की. बोर्ड परीक्षा में मैंने 96 फीसदी मार्क्स हासिल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement