जमशेदपुर: टीएसपीडीएल कर्मचारियों में असीमित संभावनाएं हैं. यह बात कंपनी के प्रबंध निदेशक संदीपन चक्रवर्ती ने कही. वे गुरुवार को कर्मचारियों के सहभागिता माह के समापन समारोह में बोल रहे थे. इससे पूर्व मुख्य अतिथि संदीपन चक्रवर्ती और विशिष्ट अतिथि टीएसपीडीएल वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने समारोह की शुरुआत की.
श्री चक्रवर्ती ने कहा कि कर्मचारियों ने न सिर्फ उत्पादन और कंपनी के मुनाफे में अपना योगदान दिया है, बल्कि खेल से लेकर हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया है.
कंपनी का उत्पादन बढ़ गया है, जिसमें उनका सहयोग है. यूनियन अध्यक्ष ने कहा कि कर्मचारियों के सहयोग से ही कंपनी आगे बढ़ी है. इस मौके पर फुटबॉल, डांस, ड्राइंग, पेंटिंग समेत कई प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया. समारोह में जीएम पीके साहू, जीएम ऑपरेशन ओम प्रकाश, हेड बारा प्लांट जयदेव चांद, हेड सीआर प्लांट अशोक बलियान, हेड एचआरआइआर सुभमय मजुमदार, सीनियर मैनेजर एचआरआइआर देवी प्रसाद, यूनियन के महामंत्री त्रिदेव आदि मौजूद थे.