जमशेदपुर. बिष्टुपुर क्यू रोड के भामरा इंक्लेव स्थित गैराज से फॉचरुनर कार चोरी समेत तीन दुकान का ताला तोड़कर नकद व चांदी का सिक्का चोरी मामले में पुलिस को अबतक सफलता नहीं मिली है. पुलिस अब घटना की रात घटनास्थल के आस-पास जितने भी मोबाइल फोन पर बातचीत हुई है. इसे खंगाल रही है.
ओड़िशा से कोलकाता तक फॉचरुनर की तलाश में गयी पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा है. पुलिस ने बिष्टुपुर से स्टेशन रोड और सुंदरनगर से आगे जाने वाले रास्ते में निजी स्तर पर लगाये गये सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. पुलिस को चोरों के भागने की दिशा का पता चला, लेकिन चोर गिरोह का पता नहीं चल पाया.
कई चोर गिरोह का पता चला. जांच में जुटी पुलिस को कई चोर गिरोह के बारे में पता चला है. पुलिस गिरोह के सदस्यों के बारे में पता लगा रही है. इसके अलावा पुलिस ने मामले की पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया था, जिन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया.
पुलिस एक युवक को हिरासत में रखकर पूछताछ कर रही है. गार्ड से भी हुई पूछताछ. बिष्टुपुर पुलिस ने भामरा इंक्लेव के गार्ड और आस-पास के कई प्रतिष्ठान में नाइट ड्यूटी करने वाले गार्ड से पूछताछ की है. भामरा इंक्लेव में तैनात गार्ड ने पुलिस को बताया है कि घटना के दिन वह सोया हुआ था. उन्हें किसी भी तरह की खटखटाहट की आवाज नहीं सुनायी दी.
फॉचरुनर का इंश्योरेंस का आखिरी दिन था. बिष्टुपुर में भामरा इंक्लेव स्थित सर्विस सेंटर से 12 जनवरी की तड़के जिस फॉचरुनर की चोरी हुई, उसका इंश्योरेंस का अंतिम दिन था. पुलिस मान रही है कि किसी प्रोफेशनल चोर गिरोह ने पूरी जानकारी रखने के बाद घटना को अंजाम दिया है.
हाइटेक जमशेदपुर पुलिस चोरों के आगे बेबस
शोरूम, सर्विस सेंटर से गाड़ी व दफ्तर पर भी चोरों की नजर
शहर में चोरी की घटनाएं
19 दिसंबर : गोविंदपुर पीके स्टील मेटल प्रेस लि स्थित ओम लॉजिस्टिक कंपनी के गोदाम से दो लाख की चोरी
20 दिसंबर : जुगसलाई स्टेशन रोड स्थित सुनील का श्री लक्ष्मी ट्रेडर्स की दुकान का शटर तोड़ कर 18 हजार की चोरी
21 दिसंबर : साकची टैंक रोड स्थित विवेक जालान की नारायणी वर्ल्ड मोबाइल दुकान में नकद 16 हजार समेत चार लाख की चोरी.
24 दिसंबर : सोनारी वेस्ट ले आउट में मंजीत कुमार भारती के घर का ताला तोड़कर पांच लाख के जेवर चोरी
24 दिसंबर : सोनारी कुंजनगर में सभापति सिंह की जनरल स्टोर का ताला तोड़कर 55 हजार नकद व 1.10 लाख के जेवर चोरी
2 जनवरी
बिष्टुपुर के स्कूल का ताला तोड़ कर सामान चोरी.
जुगसलाई के दुखु मार्केट स्थित राजू पटानिया के गोदाम में 40 हजार का सामान चोरी
जुगसलाई के निक्को शू दुकान में 20 हजार नकद व ढ़ाई हजार का सामान चोरी
जुगसलाई के साईं कलेक्शन कपड़ा दुकान में 15 हजार नकद व तीन हजार का सामान चोरी
जुगसलाई के श्री दुर्गा इंटरप्राइजेज दुकान का ताला तोड़ कर तिजोरी तोड़ी
जुगसलाई की शहनाई दुकान के बाहर लगे दो सीसीटीवी कैमरा तोड़ कर चोरी
3 जनवरी : टेल्को के निरंजन कुमार सिंह की अपना पान दुकान में आठ हजार की चोरी
4 जनवरी : साकची के कालिया चौक के पास सामान सहित ठेला (25 हजार) चोरी .
9 जनवरी : परसुडीह के एलबीएसएम रोड स्थित विकास रेडिमेड में 25 हजार की चोरी
12 जनवरी: हरप्रीत सिंह के कार स्पा की सर्विस सेंटर का ताला तोड़ कर फॉचरुनर कार (कीमत 25 लाख), चांदी का सिक्का व मूर्ति चोरी
राज कुमार अग्रवाल के ट्रेडिंग का ऑफिस का ताला तोड़ कर टीवी, चांदी का सिक्का और नकद 4 हजार रुपये चोरी.
अजय कुमार के बाइ प्रोडक्ट ट्रेडिंग कार्यालय का ताला तोड़ कर करीब 10 हजार रुपया समेत गुल्लक चोरी
आरएस जनरल इंश्योरेंस के कार्यालय का ताला तोड़ कर सभी काउंटर को क्षति पहुंचायी.
सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुरेश संथोलिया के हेवेल्स के शो रूम का ताला तोड़ने का प्रयास.