Advertisement
टुसू पर्व : उम्मीदों पर फिरा पानी लाभुकों को नहीं मिली धोती-साड़ी
गम्हरिया: सोना सोबरन धोती साड़ी योजना 2014-15 के तहत गम्हरिया प्रखंड को एकमाह पूर्व ही साड़ी व लूंगी उपलब्ध करा दी गयी थी लेकिन टुसू पर्व तक लाल कार्डधारियों के बीच दस रुपये में धोती-साड़ी व लूंगी का वितरण नहीं हो सका. लाभुकों को जानकारी मिली थी कि टुसू पर्व पर उन्हें धोती-साड़ी मिलने वाला […]
गम्हरिया: सोना सोबरन धोती साड़ी योजना 2014-15 के तहत गम्हरिया प्रखंड को एकमाह पूर्व ही साड़ी व लूंगी उपलब्ध करा दी गयी थी लेकिन टुसू पर्व तक लाल कार्डधारियों के बीच दस रुपये में धोती-साड़ी व लूंगी का वितरण नहीं हो सका. लाभुकों को जानकारी मिली थी कि टुसू पर्व पर उन्हें धोती-साड़ी मिलने वाला है लेकिन ऐन वक्त पर योजना का लाभ नहीं मिलने से वे निराश हैं.
19 से होगा वितरण : बीडीओ
बीडीओ लक्ष्मी नारायण किशोर ने बताया कि सरकार द्वारा धोती उपलब्ध नहीं कराये जाने से वितरण नहीं किया जा सका. 19 से 23 जनवरी तक पंचायतवार शिविर लगाकर महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण शुरू कर दिया जायेगा. धोती आने के बाद धोती व लूंगी का वितरण होगा.
18094 लाभुकों को मिलेगा लाभ
प्रखंड आपूर्ति पधाधिकारी डॉ योगेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रखंड के कुल 18094 लाभुकों को योजना का लाभ मिलने वाला है. इसमें 12024 बीपीएल , 5144 अंत्योदय व 926 अतिरिक्त अंत्योदय के लाभुक शामिल हैं.
बंटना है 36188 धोती-साड़ी व लूंगी
प्रत्येक कार्डधारी को एक धोती या एक लूंगी व एक साड़ी का वितरण करना है. इसके लिए प्रखंड को 18094 साड़ी व 7238 चेक लूंगी मिल गयी हैं. 10856 धोती आना बाकी है.
मूल कार्डधारी को ही मिलेगा लाभ
श्री शर्मा ने बताया कि योजना का लाभ मूल कार्डधारी को ही मिलेगा.
इसके लिए लाभुक को अपना पहचान पत्र व फोटो लेकर उपस्थित होना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement