जमशेदपुरः आइआइआइटी के लिए जिला प्रशासन ने खैरबनी स्थित आसनबनी रोड और एनएच किनारे एमजीएम थाना क्षेत्र के मलियंता में 25 एकड़ जमीन चिह्नित की है.
इनमें से मलियंता स्थित जमीन के विवादित होने की बात सामने आ रही है. जुगसलाई नया बाजार निवासी नंदकिशोर साव ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव को पत्र लिख कर शिकायत की है कि कुछ लोगों ने धोखाधड़ी कर आइआइआइटी के लिए उक्त जमीन बेच दी है. शिकायत मिलने के बाद विभाग के अवर सचिव अश्विनी कुमार अंबष्ट ने डीसी को पत्र लिख कर मामले की जांच कराने का आदेश दिया है. डीसी ने एडीसी को जांच का जिम्मा दिया है. एडीसी गणेश कुमार ने जमशेदपुर के अंचलाधिकारी प्रभात भूषण से शिकायत की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है.
जमीन सरकारी है : सीओ
अंचलाधिकारी प्रभात भूषण ने बताया कि जिला प्रशासन से जांच का आदेश मिला है. वह जांच कर रिपोर्ट सौंपेंगे. वह जमीन देखने गये थे और कागजात के अनुसार 25 एकड़ जमीन सरकारी है और किसी के नाम पर बंदोबस्ती नहीं हुई है. अगर बंदोबस्ती हुई होती तो रिकॉर्ड में दर्ज होता. इसके बावजूद अगर शिकायत हुई है तो वह पूरे मामले की जांच करेंगे.