लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर नॉर्थ 10 से 16 जनवरी तक लायंस क्लब इंटरनेशनल सप्ताह मना रहा है. दस जनवरी को क्लब की ओर से मानगो गोकुलनगर स्थित प्राइमरी स्कूल में रीडिंग एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इसके तहत बच्चों को किताब से कहानी पढ़ कर सुनाया गया. साथ ही बच्चों को पढ़ने का अभ्यास कराया गया. इस कार्यक्रम में स्कूल के 35 बच्चे शामिल हुए. हर दिन हुए कार्यक्रम इसी तरह 11 जनवरी को सिंहभूम एसोसिएशन फॉर द डेफ संस्था के साथ स्पेशल बच्चों के लिए जुबिली पार्क में पिकनिक का आयोजन किया गया. करीब 150 बच्चों ने पिकनिक का आनंद उठाया. 12 जनवरी को क्लब द्वारा गम्हरिया के गवर्नमेंट पोलीटेक्निक फॉर गर्ल्स में फ्री डेंटल कैंप लगाया गया. जिसमें 125 छात्राओं के दांतों की जांच डॉ प्रभात कुमार द्वारा किया गया. 13 जनवरी को बाराद्वारी स्थित निर्मल हृदय में रहने वाले 110 बुजुर्ग व नि:शक्तों को खाना खिलाया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष शरणजीत कौर, उपाध्यक्ष अनंत लाल पात्र, पास्ट डिस्ट्रिक गवर्नर सुदीप्त मुखर्जी और नलिनी मुखर्जी, पलाश कांति हाजरा, अरविंद साइनी, मानिक लाल घोष, आइएस राव, विप्लव मल्लिक, सरवाणी घोष आदि का सक्रिय योगदान रहा.
Advertisement
लायंस क्लब मना रहा है लायंस क्लब इंटरनेशनल सप्ताह
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर नॉर्थ 10 से 16 जनवरी तक लायंस क्लब इंटरनेशनल सप्ताह मना रहा है. दस जनवरी को क्लब की ओर से मानगो गोकुलनगर स्थित प्राइमरी स्कूल में रीडिंग एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इसके तहत बच्चों को किताब से कहानी पढ़ कर सुनाया गया. साथ ही बच्चों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement