जमशेदपुरः एडीएल सनसाइन स्कूल में शुक्रवार को मदर्स डे का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूल में बच्चों की माताओं के लिए तीन तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.
इसमें मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता, फैशन शो और सेफ्टी क्विज शामिल थे. इस अवसर पर प्रिंसिपल इंद्राणी सिंह भी मौजूद थीं. प्रतियोगिता के दौरान सफल प्रतिभागियों को कार्यक्रम के अंत में पुरस्कृत किया गया. रिजल्टत्रमेहंदी-शगुफ्ता, फैशन शो- स्वीटी, सेफ्टी क्विज- मदर टेरेसा ग्रुप ( शबनम खातून, तमन्ना परवीन, शारदा झा और शैष्ठा जमील )