29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता लिटरेरी मीट का शीर्षक प्रायोजक होगी टाटा स्टील फोटो है टाटा स्टील 1

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटा स्टील ने बुधवार को कोलकाता लिटरेरी मीट का शीर्षक प्रायोजक (टाइटल स्पांसर) बनने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया. कंपनी के कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन व रेगुलेटरी अफेयर्स के ग्रुप डायरेक्टर चाणक्य चौधरी ने कंपनी की ओर से तथा कोलकाता लिटरेरी मीट की डायरेक्टर मालविका बनर्जी ने आयोजकों की ओर से समझौते पर […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटा स्टील ने बुधवार को कोलकाता लिटरेरी मीट का शीर्षक प्रायोजक (टाइटल स्पांसर) बनने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया. कंपनी के कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन व रेगुलेटरी अफेयर्स के ग्रुप डायरेक्टर चाणक्य चौधरी ने कंपनी की ओर से तथा कोलकाता लिटरेरी मीट की डायरेक्टर मालविका बनर्जी ने आयोजकों की ओर से समझौते पर हस्ताक्षर किया. कंपनी के चाणक्य चौधरी ने बताया कि कोलकाता नियमित रूप से सराहनीय सांस्कृतिक, संगीत और साहित्यिक कार्यक्रमों की मेजबानी करता है. कोलकाता लिटरेरी मीट को समर्थन देते हुए हमें गर्व हो रहा है. कोलकाता लिटरेरी मीट 2015 का आयोजन 23-27 जनवरी को विक्टोरिया मेमोरियल परिसर में किया जायेगा. इसमें पुस्तक पाठ सत्र, विचार विमर्श, वाद-विवाद, दिलचस्प कार्यशालाओं तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को एक मंच प्रदान किया जायेगा. इसका उद्घाटन रस्किन बांड करेंगे. वे अपने अनुभव को साझा करेंगे. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पुत्री दमन सिंह तथा स्ट्रक्टिली पर्सनल की लेखिका साहित्य के साथ अपने सरोकार पर चर्चा करेंगी. अन्य प्रतिभागियों में अमेरिकी लेखक जोआना रैकॉफ (माई सेलिंगर ईयर), साहित्य अकादमी पुरस्कार और आनंद पुरस्कार विजेता श्री अमिताव घोष (सी ऑफ पॉपीस), इतिहासकार डॉ रूद्रांशु मुखर्जी (नेहरू और बोस : समानांतर जीवन) तथा संगीतकार श्री शांतनु मोइत्रा आदि शामिल रहेंगे. वहीं सिने जगत की अभिनेत्री जया बच्चन भी मीट के एक सत्र में भाग लेंगी. दूसरी ओर अनुभवी अभिनेत्री शबाना आजमी अपने पति तथा गीतकार व पटकथा लेखक जावेद अख्तर की ओर से रवींद्रनाथ टैगोर की कृतियों के अनुवाद को पढेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें