जमशेदपुर: जिला परिषद कार्यालय में राज्य सरकार के आदेश का माखौल उड़ाया जा रहा है. बैठकों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मुखिया और पंचायत सेवकों के पतिदेव के प्रवेश पर रोक होने के बावजूद वे बैठकों में नजर आ रहे हैं. बुधवार को भी ऐसा ही नजारा जिला परिषद कार्यालय में देखने को मिला. जिला परिषद अध्यक्ष सोनिया सामंत कुर्सी पर बैठी हुई थीं. उनके ठीक बगल में कुर्सी लगाकर उनके पति व आजसू नेता कान्हू सामंत बैठे हुए थे.
उस समय कार्यालय में जिला परिषद की उपाध्यक्ष अनिता देवी, तमाम मुखिया, पंचायत सदस्यों, सांसद प्रतिनिधि शशि कुमार के साथ बैठक हो रही थी. इस दौरान कान्हू सामंत को दिशा-निर्देश देते हुए देखा गया. जिले के पदाधिकारी भी जिला परिषद कार्यालय में ही बैठे नजर आये, लेकिन उनको रोकने के लिए किसी ने प्रयास तक नहीं किया.
क्या है आदेश
राज्य सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि यह देखा जा रहा है कि जिला परिषद और मुखिया से लेकर हर तरह के पंचायतों के काम में महिला आरक्षण महिलाओं को आगे लाने के लिए दिया गया था, लेकिन उनके पति ही कामकाज देख रहे हैं. इस पर रोक लगाने का आदेश सरकार ने दे रखा है.